27-28 सितंबर को बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भोपाल में सुनायेंगे श्री हनुमंत कथा

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

19 सितंबर 2023.

भोपाल: भाजपा के संस्थापक सदस्य स्व. श्री कैलाश सारंग एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती प्रसून सारंग की पुण्य-स्मृति में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित. श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के श्रीमुख से 27 और 28 सितंबर को दोपहर 2 बजे से श्री हनुमंत कथा होने जा रही है। आयोजन की जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि श्री हनुमंत कथा के भव्य आयोजन के लिये नरेला विधानसभा अंतर्गत पीपुल्स मॉल के पीछे फरोद स्थित 55 एकड़ परिसर में कथा स्थल बनाया गया है। कथा में देशभर से लगभग 10 लाख लोगों के आने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि 28 तारीख को सुबह 10 बजे से दिव्य दरबार भी लगाया जायेगा। इसके साथ ही अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पं. श्री शास्त्री के सानिध्य में गणेश पूजन व गणेश विसर्जन भी संपन्न होगा। जिसके लिये कथा स्थल के समीप अनेक विसर्जन कुंड बनाये जा रहे हैं।

26 सितंबर को भोपाल आगमन पर अन्ना नगर से निकलेगी 20 किमी लंबी शोभा यात्रा

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि श्री शास्त्री 26 सितंबर मंगलवार को भोपाल पहुंचेंगे। इस अवसर पर करीब 5 हज़ार वाहनों के काफिले के साथ लगभग 20 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली जायेगी। यह शोभा यात्रा दोपहर 3 बजे नरेला विधानसभा अंतर्गत अन्ना नगर से प्रारंभ होकर कैलाश नगर रचना नगर, ओल्ड सुभाष नगर, पंजाबी बाग, परिहार चौराहा, अशोक विहार, महामाई बाग, स्टेशन, चांदबड़, सेमरा मंडी, सुभाष कॉलोनी, सम्राट कॉलोनी होते हुए अशोका गार्डन विवेकानंद पार्क पर संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि के 300 से अधिक सामाजिक संगठनों द्वारा लगभग 1500 स्वागत मंचों से बागेश्वर धाम सरकार का भव्य स्वागत किया जायेगा।

28 सितंबर को लगेगा दिव्य दरबार

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि पं. श्री शास्त्री के सानिध्य में 28 सितंबर को कथा विराम दिवस पर सुबह 10 बजे से दिव्य दरबार लगेगा।

अनंत चतुर्दर्शी पर कथा स्थल पर गणेश विसर्जन कर सकेंगे श्रद्धालु

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि 28 सितंबर के दिन अनंत चतुर्दशी के अवसर पर कथा स्थल पर ही गणेशपूजन व विसर्जन भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शास्त्रानुसार संतों के सानिध्य से त्यौहार मनाने की महत्ता बढ़ जाती है। यह हमारा सौभाग्य है कि अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पं. श्री शास्त्री का आशीर्वाद समस्त भोपालवासियों को मिलेगा। सभी भोपालवासी अपने घरों में विराजमान श्रीगणेश की प्रतिमा के साथ कथा स्थल पर पधारें और बागेश्वर धाम सरकार के सानिध्य में श्री गणेश की प्रतिमा विसर्जित करें।

भोपाल में 1 लाख से अधिक आमंत्रण पत्र किये गये वितरित

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि पंडित श्री शास्त्री की श्री हनुमंत कथा भोपाल में अब तक का सबसे भव्य धार्मिक समागम होगा। शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ कार्यकताओं द्वारा श्री हनुमंत कथा के आमंत्रण पत्रों का वितरण किया जा रहा है। इसमें अभी तक 1 लाख से अधिक की संख्या में आमंत्रण पत्र वितरित किये जा चुके हैं।

10 लाख से अधिक श्रद्धालु देशभर से होंगे शामिल

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि कथा में देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 10 लाख लोगों के आने का अनुमान है। कथा स्थल पर सभी श्रद्धालुओं के बैठने के लिये 50 हजार वर्ग फीट में डोम लगाये जा रहे हैं। वहीं पंडालों में आने के लिए पीपुल्स मॉल मुख्य सड़क से कुल 11 द्वार बनाये गये हैं। जिसमें सभी प्रवेश द्वारों पर नियंत्रण का बनाये गये हैं, वहाँ पुलिस के जवान और सेवादार श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था संभालेंगे।

300 सामाजिक संगठन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के भोजन और ठहरने की करेंगे व्यवस्था

2 दिवसीय कथा में शामिल होने आ रहे देश के विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था के लिये शहर के लगभग 300 से अधिक सामाजिक संगठनों द्वारा धर्मशालाओं में व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कथा स्थल पर भी नाश्ते, पेयजल, शरबत व चिकित्सा शिविरों की भी व्यवस्था की जायेगी।

5 हजार से अधिक सेवादार संभालेंगे व्यवस्था

कथा स्थल पर फूली वेंटिलेटेड पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। इन पंडालों में लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के आने के साथ ही आयोजन स्थान पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के भोजन व पार्किंग के साथ ही चिकित्सा की भी व्यवस्था की जायेगी। श्री हनुमंत कथा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए नरेला उत्सव समिति द्वारा विभिन्न व्यवस्था समितियों का गठन किया गया है। यह समिति पंडाल, पेयजल, भोजन, यातायात, स्वास्थ्य, प्रचार से लेकर प्रशासनिक समन्वय तक सभी व्यवस्थाएँ संभालेंगी सभी समितियों के समन्वय के लिए 1 मुख्य नियंत्रण कक्ष होगा।

200 एकड़ में 13 प्रकार की पार्किंग की व्यवस्था

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि पीपुल्स मॉल के चारों ओर लगभग 200 एकड़ क्षेत्र को समतल कर 13 प्रकार की पार्किंग व्यवस्था की गई है। यहाँ लगभग 40 हजार दो पहिया व चार पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। जिसमें शहर के आसपास की ओर से आने वाले वाहन पार्क हो जायेंगे, जिससे जाम की स्थिति निर्मित नहीं होगी। कथा स्थल के 2 किमी की दूरी पर पार्किंग के समीप निःशुल्क बसों की व्यवस्था की जायेगी। जिससे श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्क कर कथा स्थल के लिये सुव्यवस्थित रूप से रवाना हो सकेंगे।

बाहर के श्रद्धालुओं के लिए स्टेशन से निःशुल्क वाहनों की व्यवस्था

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि पं. श्री शास्त्री की कथा का श्रवण करने के लिये भोपाल के बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसके लिये भोपाल स्टेशन पर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा उन श्रद्धालुओं का स्वागत कर उन्हें कथा स्थल तक पहुंचाने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।

कथा स्थल पर श्रद्धालुओं को उपलब्ध होंगी यह सुविधा

पीपुल्स मॉल करोंद के पीछे बनाये जा रहे 55 एकड़ में श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिये निम्न व्यवस्था की गई हैं-

– 300 अस्थाई टायलेट बनाये गये हैं इसके साथ ही मोबाईल टॉयलेट भी उपलब्ध होंगे।

– कथा स्थल पर 100 से अधिक बड़े-बड़े एलईडी लगाए जा रहे हैं।

-श्रद्धालुओं के लिये विभिन्न स्थानों पर पानी के टैंकर और कैन रखी जायेगी। साथ ही पाइपलाइन डालकर

हजार नल भी लगाये जा रहे हैं।

– बाहर से कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के रहने के लिये पंडालों में रहने की व्यवस्था की गई है।

-पंडालों में 200 से ज्यादा कूलर और पंखे भी लगाये जायेंगे।

– श्रद्धालुओं के बैठने के लिये गद्दे भी लगाये जायेंगे।

– 20 चिकित्सा शिविर भी लगाये जा रहे हैं।

-आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है।

-यातायात व्यवस्था के भी विशेष इंतजाम किये गये हैं।

Leave a Reply