‘पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनाएंगे’, सूरत में बागेश्वर बाबा का बड़ा एलान
Updated at : 27 May 2023,
Baba Bageshwar Divya Darbar In Surat: बाबा बागेश्वर यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री 10 दिन तक गुजरात के अलग-अलग शहरों में अपना दिव्य दरबार लगा रहे हैं. शुरुआत सूरत से की है. जहां दरबार का आज दूसरा और आखिरी दिन है. पहले दिन सूरत में धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर फिर बड़ा बयान दिया है.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “जिस दिन गुजरात में…भारत में हिंदू मस्तक पर तिलक लगाकर सड़क पर निकलने लगेंगे. उस दिन भारत हिंदू राष्ट्र हो जाएगा. भारत को ही नहीं पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनाएंगे. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को राम और हिन्दुस्तान की जरूरत है. पाकिस्तान से पीओके संभला नहीं जा रहा है.
धीरेंद्र शास्त्री ने ‘Y’ कैटेगरी सिक्योरिटी पर भी यहां प्रतिक्रिया दी है जो केंद्र सरकार की ओर से उन्हें दी गई है. कहा कि आदिवासी इलाकों में जंगलों में कथा कर रहा हूं. इसलिए साजिशें हो रही हैं. सुरक्षा इसलिए दी जा रही है क्योंकि सनातन विरोधी ताकतें भी महसूस की जा रही हैं.
कब-कब है धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम
बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के गुजरात के चार शहरों में 7 जून तक कार्यक्रम होने हैं. सूरत के बाद वो अहमदाबाद, राजकोट और वडोदरा में भी दिव्य दरबार लगाएंगे. अहमदाबाद में 29 और 30 मई को दरबार लगेगा. 1 और 2 जून को राजकोट में और 3 से 7 जून तक वडोदरा में रहेंगे.
26 मई को सूरत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “मेरा किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है. मैं सिर्फ एक ही पार्टी से जुड़ा हूं. वह पार्टी है बजरंग बली की.” गुजरात के लोगों के लिए उन्होंने कहा, “गुजरात के लोगों से जीतना मुश्किल है. मैं गुजरात की धरती को नमन करता हूं. यहां के लोगों की दुनियाभर में पहुंच है. आप लोगों से जीतना मुश्किल होता है.”