March 17, 2025

MP News: सीएम शिवराज ने बताए परमात्मा से मिलने के तीन मार्ग

0
shivraj singh chouhan

Updated at : 27 May 2023

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) शुक्रवार को अपने गृह विधानसभा बुदनी के ग्राम बकतरा में श्री सीताराम महायज्ञ में शामिल हुए. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए परमात्मा से मिलन के तीन मार्ग बताए. सीएम ने कहा कि मानव जीवन में परमात्मा की प्राप्ति के लिए ऋषि मुनियों द्वारा तीन अलग-अलग मार्ग बताए गए हैं- ज्ञान मार्ग, भक्ति मार्ग और कर्म मार्ग. इन तीनों मार्ग पर चलकर भगवान को प्राप्त किया जा सकता है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संत ज्ञान मार्ग से ईश्वर को प्राप्त करते हैं. मीराबाई और हनुमान की तरह ही भक्ति मार्ग से भी भगवान की प्राप्ति की जा सकती है. इसके साथ ही, हम अपने जीवन में सही रास्ते पर चलकर कर्म करते हुए भी कर्म मार्ग से भी ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बकतरा में एक करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की.

कही ‘कर्म के मार्ग’ पर चलने की बात
मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान ने जो काम अपने लिए निश्चित कर दिया है, उसको मेहनत और ईमानदारी से करेंगे तो भगवान को प्राप्त करना आसान होगा. अगर किसान पूरी मेहनत और लगन से खेती करके फसल उगाए, डॉक्टर निस्वार्थ भाव से मरीजों का इलाज करें और शिक्षक ईमानदारी से बच्चों को शिक्षा प्रदान करेंगे तो कर्म के मार्ग पर चलते हुए ईश्वर की प्राप्ति की जा सकती है.

लाडली बहनों के लिए कही यह बात
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहने अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को खुद ही पूरा कर सके. इसके लिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बनाई गई है. सभी महिलाओं के पंजीयन का कार्य सुनिश्चित किया गया है और 10 जून से पात्र महिलाओं के खातों में प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि लाडली बहना योजना के तहत डाली जाएगी. मुख्यमंत्री ने श्रीराम जानकी मंदिर में पूजन किया. श्रीराम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना कर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की. इसी दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से भजन भी ​गया.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed