आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ली हैट्रिक

खेल, मुख्य समाचार

Updated on: Nov 04, 2022

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में छोटी-छोटी टीमों ने कमाल ही कर दिया है. इस टूर्नामेंट में 2 उलटफेर करने के बाद अब आयरलैंड की टीम के गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक झटकने का कारनामा किया. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने एडिलेड ओवल में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए. बता दें ये इस टी20 वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक है. जोशुआ लिटिल ने न्यूजीलैंड की पारी के 19वें ओवर में हैट्रिक लेने का कारनामा किया. उन्होंने केन विलियमसन, जेम्स नीशम और मिचेल सैंटनर को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया.

जोशुआ लिटिल ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की और उन्होंने विलियमसन और फिन एलेन की तूफानी बल्लेबाजी के बावजूद 4 ओवर में महज 22 रन देकर 3 विकेट लिए. उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 5.5 रन प्रति ओवर रहा.

लिटिल ने कैसे झटकी हैट्रिक?

जोशुआ लिटिल ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर सबसे पहले विलियमसन को आउट किया. विलियमसन ने डीप स्क्वायर लेग पर डेलानी को कैच दिया. इसके बाद लिटिल ने जेम्स नीशम को पहली ही गेंद पर LBW आउट कर दिया. फिर मिचेल सैंटनर भी पहली ही गेंद पर LBW आउट हो गए.

लिटिल हैट्रिक झटकने वाले दूसरे आयरिश गेंदबाज

बता दें टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में अबतक 6 ही गेंदबाजों ने हैट्रिक झटकी है. वहीं आयरलैंड के दो गेंदबाज हैट्रिक झटकने में कामयाब रहे हैं. लिटिल से पहले पिछले साल कर्टिस कैंफर ने अबु धाबी में नेदरलैंड्स के खिलाफ हैट्रिक झटकी थी. इस टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो यूएई के कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ गीलॉन्ग में हैट्रिक झटकने का कारनामा किया था.

 

टी20 वर्ल्ड कप में इन गेंदबाजों ने ली है हैट्रिक

ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश, केपटाउन, 2007 कर्टिस कैंफर बनाम नेदरलैंड्स अबु धाबी, 2021 वानेंदु हसारंगा बनाम साउथ अफ्रीका, शारजाह, 2021 कागिसो रबाडा बनाम इंग्लैंड, शारजाह, 2021 कार्तिक मयप्पन बनाम श्रीलंका, गीलॉन्ग, 2022 जॉश लिटिल बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022.

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने एडिलेड में पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए. कप्तान विलियमसन ने 35 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली. फिन एलेन ने 18 गेंदों में 32 रन बनाए. डैरिल मिचेल ने 31 रनों की पारी खेली.

Leave a Reply