![](https://mplive.co.in/wp-content/uploads/2018/04/bharat-band-on-supreme-court-order-on-sc-st-mplive.co_.in_.jpg)
भारत बंद के दौरान मध्यप्रदेश में 6, राजस्थान में एक और यूपी में 2 की मौत
Updated: 2 अप्रैल, 2018
नई दिल्ली: SC-ST एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज कई दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. भारत बंद को कई राजनीतिक पार्टियों और कई संगठनों ने समर्थन भी दिया है. संगठनों की मांग है कि अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 में संशोधन को वापस लेकर एक्ट को पहले की तरह लागू किया जाए. दलित संगठनों के विरोध का सबसे अधिक असर पंजाब में देखने को मिला, जिसकी वजह से राज्य के सभी शिक्षण संस्थान, सार्वजनिक परिवहन को आज बंद रखा गया है. इस वजह से राज्य में आज होने वाले सीबीएसई के बोर्ड के पेपर रद्द कर दिए हैं. भारत बंद का असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. बाजार बंद है तो प्रदर्शनकारियों ने रेल सेवा को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. इतना ही नहीं कहीं-कहीं पर प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए है. वाहनों की तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आईं हैं. हिंसा की घटनाएं पंजाब, राजस्थान, झारखंड, उत्तर-प्रदेश और मध्यप्रदेश तक पहुंच चुकी हैं. शाम 6 बजे तक मध्य प्रदेश में 5 मौतें हो गई थी, जबकि यूपी और राजस्थान से भी एक-एक की मौत की खबर है.
– मध्य प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. वहीं यूपी के मेरठ में भी एक व्यक्ति की जान इस हिंसा में चली गई. इस तरह सोमवार के भारत बंद मेें हुई हिंसा में कुल 9 लोगों की मौत हो गई.
– शाम छह बजे तक मौत का आंकड़ा सात तक पहुंच चुका था. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा 5 मौतें हुईं, जबकि यूपी और राजस्थान से भी एक-एक की मौत की खबर है.
– भारत बंद के दौरान हुई हिंसा में मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल, 35 से 40 पुलिसकर्मी और 30 से 35 प्रदर्शनकारी घायल : डीआईजी (कानून एवं व्यवस्था) प्रवीन कुमार.
– उत्तर प्रदेश में भारत बंद के दौरान हिंसा की घटनाओं में संलिप्तता के चलते चार जिलों में 448 लोगों को हिरासत में लिया गया : डीआईजी (कानून एवं व्यवस्था) प्रवीन कुमार.
– कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्यों से एहतियाती कदम उठाने को कहा गया : दलित आंदोलन पर गृह मंत्रालय का निर्देश. मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, गृह मंत्रालय स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है और राज्यों के लगातार संपर्क में है, केंद्रीय बल उपलब्ध कराए गए: मंत्रालय प्रवक्ता.
– राजस्थान के हिंडोन सिटी में रेलवे स्टेशन में तोड़ फोड़ की गयी और रोडवेज बस और तहसीलदार की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया.
– सीकर और नीम का थाना में पुलिस पर पथराव और पुलिस की गाड़ी जला देने पर जिला प्रशासन ने धरा 144 लगा दी है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.
– अलवर के साथ साथ सीकर, बाड़मेर, दौसा, जोधपुर और जयपुर में भी हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. बाड़मेर में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया.
– राजस्थान में भी भारत बंद के दौरान हिंसा की खबर है. अलवर के एसपी राहुल प्रकाश खुद भीड़ को काबू करने के लिए सड़क पर उतरे, हवाई फायरिंग भी की. अलवर में दलित संगठनों के प्रदर्शन के चलते भीड़ दो जगहों पर हिंसक हो उठी. अलवर शहर और खैरताल क़स्बे में पुलिस थाने में आगजनी की कोशिश हुई. फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी और 2 घायल हो गए.
– भारत बंद के दौरान हिंसा में मध्य प्रदेश में 4 लोगों की मौत हो गई है. आईजी (कानून व्यवस्था) ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ग्वालियर में 2 लोगों की मौत हुई है जबकि भिंड और मुरैना में एक-एक शख्स की जान गई है.
– भारत बंद के दौरान मेरठ में गोली लगने से एक आंदोलनकारी की मौत
– भारत बंद के दौरान ग्वालियर में 19 लोग घायल जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. मंगलवार शाम छह बजे तक इंटरनेट सेवा को रोका गया.
– मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों में आग लगाई. वहीं प्रदर्शनकारियों द्वारा फायरिंग करना का वीडियो भी सामने आया है.