कोरोनावायरस से जंग जीतने के लिए ‘भीलवाड़ा मॉडल’ को हथियार बनाएगा भारत – केंद्र सरकार ने दिए संकेत
Updated: 7 अप्रैल, 2020 ,
जयपुर: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें हर संभव कदम उठा रही है. इस बीच, राजस्थान के भीलवाड़ा में कोरोना से संक्रमित 27 मरीजों में से 17 ठीक हो गए हैं. केंद्र सरकार ने भीलवाड़ा मॉडल को देशभर में अपनाने के संकेत दिए हैं. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने राज्यों के मुख्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बैठक में भीलवाड़ा में किए गए उपायों की सराहना करते हुए इस मॉडल को देशभर में लागू करने के संकेत दिए हैं.
राजस्थान का टेक्सटाइल शहर माने जाने वाले भीलवाड़ा में 19 मार्च को एक ही अस्पताल में दो डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए थे. ये दोनों 6,000 से ज्यादा लोगों के संपर्क में आए थे. इससे बाद से यहां कोरोनावायरस का खतरा बढ़ गया था. हालांकि, राज्य सरकार ने भीलवाड़ा में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए आक्रामक रणनीति बनाई और उस पर काबू पा लिया है. 30 मार्च से अब तक यहां पर कोरोना का सिर्फ एक मामला आया है.
राजस्थान का भीलवाड़ा जिला पिछले महीने कोरोना वायरस संक्रमण का हॉटस्पॉट बनकर उभरा था. यहां पर कोरोनावायरस संक्रमण के 27 मामले आए थे. इनमें से 17 ठीक हो गए हैं. इसमें से 9 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि प्रशासन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है इसलिए जिले में लॉकडाउन की स्थिति बनी रहेगी. इसके तहत, जरूरी चीजों की आपूर्ति होम डिलिवरी के माध्यम से होगी और संदिग्ध मामलों की दोबारा जांच की जा रही है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले अपने ट्वीट में कहा था- “राज्य सरकार ने सही समय पर सही फैसले लिए हैं. पूरे देश में राजस्थान सरकार के इन कदमों की सराहना की जा रही है. COVID-19 का कम्यूनिटी ट्रांसमिशन रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से किए गए उपायों की सराहना केन्द्र सरकार ने भी की है.”