पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- मिटेंगे महामारी के सारे संकट, हनुमान जयंती पर घरों में पढ़ें चालीसा

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

 April 8, 2020,

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हनुमान जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान हनुमान का ध्यान करने से सारे संकट मिट जाते हैं, और सारे दुख दूर हो जाते हैं. प्रभु हनुमान इस महामारी के संकट को भी जल्द ही दूर करेंगे. हनुमान जयंती के अवसर पर हम सब अपने अपने घरों में हनुमान चालीसा का पाठ करें.

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मरीज

मध्य प्रदेश के भोपाल में मंगलवार को 21 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए जिसके बाद भोपाल में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 85 हो गया है. प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 151 इंदौर से सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 290 पर पहुंच गई है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए ये निर्देश

  • भोपाल और इंदौर में कोरोना केस मिले हैं अतः इन सीमाओं को और कड़ाई के साथ सील किया जाए व आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध हो.
  • जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उन्हें ट्रेस करने के लिए फेस रिकॉग्निशन टेक्निक और सूचना प्रौद्योगिकी की अन्य टेक्निक का उपयोग किया जाए.
  • कोरोना के प्रोटोकॉल और गाइड लाइन की जानकारी फील्ड स्टाफ तक पहुंचाने के लिए प्रयास किए जाएं.
  • भीलवाड़ा मॉडल कर्नाटक मॉडल तथा दुनिया में अन्य जगह जहां भी अच्छा काम हुआ है उसकी जानकारी प्राप्त कर उसे मध्य प्रदेश में लागू किया जाए.
  • सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायत तथा उनके निराकरण की प्रतिदिन की रिपोर्ट नियमित भेजी जाए.
  • छिंदवाड़ा में राशन की दुकान पर जो घपले की जानकारी आई है उसमें दोषी को तत्काल एफआईआर दर्ज कराकर उसे बंद किया जाए.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर शेयर किया है.

 

Leave a Reply