MP: बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस की ‘रणनीति’, दो बार चुनाव हारने वालों से भी करेगी किनारा
Jul 15, 2018
नई दिल्ली/भोपाल: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस की तैयारियां अपने चरम पर हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर में जन आर्शीवाद यात्रा निकाल रहे हैं. उधर, कांग्रेस के पीसीसी चीफ कमलनाथ, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत सभी बड़े नेता प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के दौरों पर हैं.
इन सबके बीच कांग्रेस ने अगले महीने तक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन के मापदंड का खुलास कर दिया है. कांग्रेस इस बार समय से पहले उम्मीदवारों की घोषणा कर पार्टी को मजबूत स्थिति में लाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पार्टी सूत्रों की मानें तो, इस बार कांग्रेस विरोधियों को हल्के में लेने के मूड में नजर नहीं आ रही है. कहा जा रहा है कि बीते 15 सालों से सत्ता से दूरी ने कांग्रेस को कड़े निर्णय लेने के लिए मजबूर कर दिया है.
ग्राउंड सर्वे में नाम आने पर ही मिलेगी टिकट
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस इस बार उन लोगों को ही विधानसभा टिकट देगी, जिनका नाम उसके जमीनी सर्वे में सामने आएगा. साथ ही 2013 के विधानसभा चुनाव में जिन उम्मीदवारों को नजरअंदाज किया गया था, उनको भी आगे लाने के प्रयास किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि प्रदेश में इस बार पैराशूट उम्मीदवारों और बड़े नेताओं के करीबियों को टिकट मिलने में मुश्किल हो सकती है. कांग्रेस ने प्रदेश में पिछली पराजयों को दिमाग में रखते हुए कई बदलाव करने का मन बना लिया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि सर्वे में नाम आने के बाद इस पर भी विचार किया जाएगा कि उम्मीदवार बीजेपी प्रत्याशियों के सामने कमजोर ना साबित हो. बताया जा रहा है कि इस विधानसबा चुनाव में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को पार्टी की ओर से झटका मिल सकता है. पार्टी का मानना है कि युवाओं पर दांव लगाने से पार्टी को खासा फायदा होगा.
विधानसभा सीट पर सभी समीकरणों को तवज्जो
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस लगातार दो चुनाव हारने वालों को टिकट नहीं देगी. ऐसी सभी सीटों पर नए उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी टिकट के दावेदारों से जातिगत समीकरणों के साथ बीते चुनाव में हार की वजहें और बीजेपी के संभावित प्रत्याशी का नाम भी पूछ रही है. साथ ही विधानसभा सीट की तमाम जानकारी और उम्मीदवारों की क्षेत्र में एक्टिविटी की जानकारी भी जुटा रही है.