विंबलडन : केविन एंडरसन को मात देकर जोकोविच ने जीता 13वां ग्रैंड स्लैम खिताब
Jul 15, 2018
नई दिल्ली : लंदन में रविवार को नोवाक जोकोविच ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसनको हराते हुए विंबलडन 2018 का खिताब अपने नाम किया. जोकोविच ने चौथी बार विंबलडन का खिताब अपने नाम किया है. फाइनल के रोमांचकारी मुकाबले में जोकोविच ने केविन एंडरसन को 6-2, 6-2, 7-6 से शिकस्त दी. यह मैच दो घंटे 18 मिनट तक चला. इससे पहले जोकोविच 2011, 2014 और 2015 में भी यह खिताब अपने नाम कर चुके हैं. जोकोविच ने 13वां ग्रैंडस्लैम पर अपना नाम दर्ज कराया है.
खेल की दुनिया में आज रविवार को दो अहम मुकाबले खेले जा रहे थे. एक तरफ जहां दुनियाभर के खेल प्रेमियों की निगाहें मास्को में हो रहे फ्रांस और क्रोएशिया के बीच फीफा बर्ल्ड कप के फाइनल की जंग पर लगी हुई थीं तो वहीं लंदन के कोर्ट में नोवाक जोकोविच और केविन एंडरसन के बीच विंबलडन के लिए कड़ा मुकाबला चल रहा था.
विंबलडन के मुकाबले में सर्बिया के जोकोविच ने पहला सेट केवल 29 मिनट में ही 6- 2 से अपने नाम कर किया. दूसरा सेट में भी उन्हें 6-2 से बढ़त मिली. तीसरे सेट में भी नोवाक ने एंडरसन को 7-6 से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया. केविन एंडरसन बीते 97 साल में फाइनल में पहुंचने वाले अपने देश के पहले खिलाड़ी हैं.
इससे पहले शनिवार को सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच ने रफेल नडाल को 6-4, 3-6, 7-6, 3-6, 10-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया था.
यहां 2011, 2014 और 2015 में खिताब जीत चुके जोकोविच का सामना अब दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा जो 97 साल में फाइनल में पहुंचने वाले अपने देश के पहले खिलाड़ी हैं.