विकास के नए आयाम स्थापित करेगा गोविंदपुरा – कृष्णा गौर

प्रदेश, मध्य प्रदेश

06/11/2023,

भोपाल। गोविंदपुरा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर का जनमिलन निरंतर जारी है। जनमिलन के दौरान कृष्णा गौर को मिल रहे अपार जनसमर्थन को देखते हुए कहा जा सकता है कि गोविंदपुरा में एक बार पुनः भाजपा विजयश्री को प्राप्त करेगी। जनमिलन के दौरान कृष्णा गौर नागरिकों से अपील करती नजर आ रहीं है कि आज गोविंदपुरा में सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त हैं। बावजूद इसके अभी बहुत काम करना शेष है। आपके आशीर्वाद से गोविंदपुरा विधानसभा ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और आगे भी करेगा। गोविंदपुरा के विकास के पहिए को आगे बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाना है, इसके लिए आप सभी देवतुल्य परिजनों का आशीर्वाद बेहद जरुरी है।

सोमवार को इन स्थानों पर हुआ जनमिलन

सोमवार को भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर ने गोविंदपुरा विधानसभा स्थित वार्ड क्रं 68, इंद्रपुरी मंडल के अयोध्या नगर चौराहा, परशुराम चौराहा, जे सेक्टर के मोड पर, एच सेक्टर कलावत जी, के सेक्टर मोड पर, के सेक्टर, एम सेक्टर नई रोड पर, सरस्वती स्कूल के पास, जी सेक्टर मंदिर के सामने, जी सेक्टर संदीप के ब्लाक के सामने, जी सेक्टर साई मंदिर, डॉ खान के घर के सामने एफ सेक्टर, एम.पी. ई.वी सब स्टेशन के पास, सी सेक्टर अरविंद के घर के पास, भैयाराम पाल जी की गली, एफ सेक्टर मिनी मार्केट, फेस 5, द होम्स, वर्धमान, नर्मदा इन्फ्लेव, देवमाता गेट से सामने, एल.आई.जी मोड पर, श्री राम मार्केट, ई डब्ल्यू एस फेस 5, डी सेक्टर, फ्लोरा सिटी, इण्डस उमंग, गणेश गेलेक्सी, सागर एवेन्यु, अमृत इन्क्लेव, शिवकला, स्वागत नरेला जोड, अहिंसा विहार नये रोड से, राजीव नगर मंदिर, सिद्धार्थ इन्क्लेव, भवानी धाम पहुँचकर स्थानीय लोगों से संवाद किया।

Leave a Reply