हमें नीडोनॉमिक्स के पर्यावरण अनुकूल दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करना होगा : प्रो एम एम गोयल का एलएनसीटी में व्यख्यान

मध्य प्रदेश, व्यापार

भोपाल, 06 नवम्बर2023

2047 की ओर विकसित भारत हेतु तैयार होने के लिए , हमें नीडोनॉमिक्स के पर्यावरण अनुकूल दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करना होगा ।” ये शब्द प्रो. मदन मोहन गोयल पूर्व कुलपति जिन्हें नीडोनोमिक्स स्कूल ऑफ थॉट के प्रवर्तक के रूप में जाना जाता है जो अर्थशास्त्र विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त हुए ने कहे । वे आज भारत सरकार के अमृत काल विमर्श विकसित भारत @2047 कार्यक्रम के अंतर्गत एलएनसीटी ग्रुप, भोपाल (एमपी) द्वारा आयोजित विशिष्ट व्याख्यान दे रहे थे I आपका विषय “ विकसित भारत हेतु नीडोनॉमिक्स की प्रासंगिकता” था । प्रो. वी के साहू, प्राचार्य एलएनसीटी ने स्वागत भाषण दिया, श्रीमती श्वेता चौकसे डॉयरेक्टर , एलएनसीटी समूह ने प्रो. एम. एम. गोयल का पोधे , स्मृति चिन्ह, शाल – श्री फल से अभिनन्दन किया।

धन्यवाद ज्ञापन डा. अशोक कुमार रॉय, डायरेक्टर ऐडमिनिस्ट्रेशन ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के संयोजक डा. अनूप चतुर्वेदी, डा. अमितबोध उपाध्याय , डा. अमित श्रीवास्तव रहे। इस प्रस्तुति में प्रो. गोयल का लक्ष्य आविष्कार के रूप में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (27 शीर्षकों में 66 पृष्ठों का एक दस्तावेज़ ) सहित 2047 तक विकासशील भारत की नींव रखने वाले परिवर्तनकारी परिवर्तनों पर चर्चा करना था ।

प्रो. गोयल का मानना है कि 2047 में विकसित भारत के लिए लक्षित 4503097 करोड़ रुपये के आकार का केंद्रीय बजट 2023-24 प्रतिबद्धता के साथ नीडोनॉमिक्स स्कूल ऑफ थॉट में सरकार के विश्वास को व्यक्त करता है।

विकसित भारत से नीडो -निर्यात की उम्मीद करने के लिए हमें ज़रूरत-उपभोग की आशावाद के साथ विपणन के एनएडब्ल्यू (आवश्यकता, सामर्थ्य और मूल्य) दृष्टिकोण को अपनाना होगा।

प्रो. गोयल ने समझाया कि हमें नीडोनॉमिक्स के सिद्धांत को नीडो-कंजम्पशन, नीडो-सेविंग, नीडो -प्रोडक्शन, नीडो-इन्वेस्टमेंट, नीडो-डिस्ट्रीब्यूशन, परोपकारिता, नीडो-ट्रेड फॉर ग्लोकलाइजेशन (सोचना वैश्विक स्तर पर और स्थानीय रूप से कार्य करना) शामिल है को अपनाना चाहिए I

प्रो. गोयल ने कहा कि दूसरों की मदद हेतु नीडो -परोपकारिता (एनएसएस के मैं नहीं बल्कि आप) के लिए हमें कुल खर्च से अधिक कमाने का प्रयास करना चाहिए और दूसरों को खुद की मदद करने का साधन बनना चाहिए I

प्रो. गोयल का मानना है कि 2047 तक स्वर्णिम भारत सुनिश्चित करने हेतु गीता और अनु-गीता से आध्यात्मिक इनपुट के साथ स्ट्रीट स्मार्ट (सरल, नैतिक, क्रिया-उन्मुख, उत्तरदायी और पारदर्शी ) और सिंपल मॉडल को अपनाना होगा ।

प्रो. गोयल ने कहा कि हमें उपभोक्ताओं, उत्पादकों, वितरकों, व्यापारियों, नीति निर्माताओं और राजनेताओं के रूप में सभी हितधारकों के व्यवहार में बीमारी को संबोधित करना होगा ।

प्रो. गोयल का मानना है कि वर्तमान युग की सभी चुनौतियाँ और समस्याएँ के लिए आध्यात्मिक निर्देशित भौतिकवाद (एसजीएम) रणनीति का आह्वान करती हैं ।

Leave a Reply