विजयवर्गीय ने BJP को दिखाया आईना, कहा- नहीं सुधरे तो कर्नाटक की तरह एमपी चुनाव में उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी ​भोपाल में 19 मई को हुई बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बिगडे़ बोल सुनाई दिए. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ औैर दिग्विजय सिंह को बुढ़ऊ कह डाला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बारे में क्या बोलूं, कांग्रेस के दो जासूस बोलूं, बुढ़ऊ बोलूं, क्या बोलूं, वे घूम रहे हैं, 75-75 साल की उम्र है. वो जब चलते हैं, तो इनकी खाली चाल ही देख लो आप. कमलनाथ जब चलें तो उसका एक वीडियो निकाल लेना और शिवराज चलें तो उनका वीडियो निकाल लेना. स्पीड से पता लग जाएगा कि बीजेपी कितनी तेज है. इसके साथ ही, उन्होंने पार्टी से कहा कि अगर सुधार नहीं किए तो आगामी चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

गौरतलब है कि अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहने वाले कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक में अपनी पार्टी को आईना भी दिखाया. उन्होंने कार्यकर्ताओं के सामने मंत्रियों और संगठन को खरी-खरी सुना दी. विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में बडे़ पैमाने पर नाराजगी है. आम लोग तो छोड़िए कार्यकर्ता और नेता भी नाराज हैं. वे अपनी उपेक्षा से नाराज हैं. उनकी अनदेखी हो रही है. कर्नाटक की 37 विधानसभा सीटें हम इसी नाराजगी की वजह से हारे. इन सीटों पर हार जीत का मार्जिन बहुत कम रहा.

नाराजगी को करना पड़ेगा दूर- विजयवर्गीय
विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में हमें इसी नाराजगी को दूर करना पड़ेगा. जिलाध्यक्षों को हर विधानसभा में नाराज कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं की सूची बनानी चाहिए. इन नेताओं से जिला अध्यक्षों और प्रभारी मंत्रियों को मिलना चाहिए. लेकिन, प्रभारी मंत्री जिलों में हवा की तरह आते हैं और तूफान की तरह वापस चले जाते हैं. वे कार्यकर्ताओं से मिलते ही नहीं हैं.

अकड़ कम करें नेता- कैलाश
जिलाध्यक्षों में भी बहुत अकड़ है. वरिष्ठ नेताओं से मिलना तो दूर, उनसे मिलने कोई आ जाए तो वे कुर्सी से भी नहीं उठते. यदि एक नाराज कार्यकर्ता दस वोट भी प्रभावित करता है. इस वजह से चुनाव में बड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी नाराजगी दूर करने की जरूरत है, तभी हम मध्य प्रदेश में सफल हो पाएंगे.

Leave a Reply