MP News: धार को मिलेगी ‘PM मित्र पार्क’ की सौगात, 2 लाख लोगों के रोजगार का दावा

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 21 May 2023

Madhya Pradesh News: धार की बदनावर तहसील के भेंसोला गांव में पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के प्रस्ताव को मार्च, 2023 में भारत सरकार से औपचारिक स्वीकृति मिल गई है. भारत सरकार (वस्त्र मंत्रालय) और मध्यप्रदेश सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का कार्यक्रम धार जिले में रविवार 21 मई को आयोजित किया जाएगा.

कुछ ऐसा है मेगा पार्क 
इस मेगा पार्क की स्थापना धार जिले के भेंसोला गांव में 1563 एकड़ भूमि पर की जा रही है. यह पूरी भूमि एमपीआईडीसी के स्वामित्व में है. यह स्थल इंदौर से 110 किलोमीटर और पीथमपुर औद्योगिक क्लस्टर से 85 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह रतलाम से 50 किलोमीटर और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसी प्रकार निकटतम बंदरगाह हजीरा से इसकी दूरी 452 किलोमीटर है.

दर्जनभर से ज्यादा सुविधाएं हैं मौजूद
इस पार्क में सड़क, बिजली (220 केवी, 132 केवी, 33 केवी), पानी, अपशिष्ट और अन्य सहायक सुविधाएं जैसे प्लग एंड प्ले अवसंरचना, सीईटीपी, श्रमिकों के लिए छात्रावास और आवास, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, इनक्यूवेशन सेंटर, वेयर हाउसिंग तथा लॉजिस्टिक्स आदि जैसे सामान्य बुनियादी ढांचे होंगे. मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (एमपीआईडीसी) पावर डिस्कॉम लाइसेंस के लिए आवेदन करेगा, जो इकाइयों को लगभग 4.50 रुपये पर बिजली प्राप्त करने में सक्षम करेगा. औद्योगिक उपयोग के लिए माही बांध से प्रति किलो 25 रुपए की दर से पानी उपलब्ध कराया जाएगा.

50000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार का दावा
पीएम मित्र पार्क 50000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार और 1.5 लाख लोगों के लिए अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करेगा जिससे पूरे मालवा क्षेत्र, विशेष रूप से धार, झाबुआ और रतलाम जिलों को सीधा लाभ होगा. इसके अतिरिक्त, यह भारतीय वस्त्र क्षेत्र की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाएगा और विश्व भर के अग्रणी निवेशकों को आकर्षित करेगा. मध्य प्रदेश के भेंसोला स्थित पीएम मित्र पार्क पहले ही देश भर के प्रमुख वस्त्र और परिधान समूहों से 6000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के आशय आकर्षित कर चुका है.

ये प्रमुख अतिथि होंगे शामिल
धार जिले में रविवार 21 मई को इसके भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें केंद्रीय वस्त्र, वाणिज्य और उद्योग तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वस्त्र और रेल राज्य मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश, वस्त्र मंत्रालय और राज्य सरकार के अधिकारी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में देश के लगभग 150 निवेशकों के भाग लेने की उम्मीद है.

Leave a Reply