Madhya Pradesh Election 2023: दिग्विजय सिंह का शिवराज सरकार पर हमला, कहा- सीएम निवास में बना हुआ है ट्रांसफर-पोस्टिंग का मेन्यू कार्ड

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 11 Aug 2023

Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Ex CM Digvijaya Singh) ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में  50 फीसदी कमीशन की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में खुलेआम लूट मची हुई है.कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि अधिकारियों को मुख्यमंत्री निवास से फोन जाता है कि कौन सी पोस्टिंग चाहिए बताओ. कमाऊ  पोस्टिंग के लिये मेन्यू कार्ड लगा हुआ है.उन्होंने कहा कि इतना भ्रष्टाचार हमने अपने जीवनकाल में नहीं देखा.

दिग्विजय सिंह के आरोप

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश में पटवारी से लेकर कमिश्नर और भोपाल तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर विभाग में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लूट मची हुई है. कलेक्टरों से पोस्टिंग का पैसा लिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री निवास से फोन कर पूछा जाता है कि बताओ कौन सी पोस्टिंग चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री निवास में अधिकारियों की पोस्टिंग का मेन्यू कार्ड बना हुआ है.

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उन्होंने इतना भ्रष्टाचार अपने जीवन काल में नहीं देखा. उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई भी कलेक्टर या प्रशासनिक अधिकारी यह आरोप नहीं लगा सकता कि दिग्विजय सिंह कलेक्टर, एसपी या किसी बड़े अधिकारी से पोस्टिंग के नाम पर एक भी पैसा लिया हो.

भ्रष्टाचार पर बीजेपी और कांग्रेस में रार

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर प्रदेश में पोस्टरबाजी भी जमकर हुई है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘मोस्ट वांटेड करप्शन नाथ’ लिखे हुए पोस्टर लगाए गए थे. हालांकि यह पोस्टर किसने लगवाए, यह बता नहीं चल पाया. लेकिन इसने राजधानी का माहौल गरमा दिया.इसके जवाब में कांग्रेस भी पोस्टर लेकर आई थी. भोपाल में एक कांग्रेस प्रवक्ता की ओर से लगाए गए पोस्टर में QR कोड के साथ शिवराज सरकार को 50 फीसदी कमीशन वाली सरकार बताया गया था.

Leave a Reply