October 26, 2025

हिंदू विरोधी है कर्नाटक की कांग्रेस सरकार- मंदिरों पर 10% टैक्स वाले बिल पर BJP का प्रहार

0
karnataka

Updated at : 22 Feb 2024

BJP Slams Siddaramaiah: कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार मंदिरों से टैक्स वसूलने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर बुधवार (21 फरवरी) को विधानसभा में कर्नाटक हिंदू धार्मिक संस्थाएं और चैरिटेबल एंडोमेंट्स बिल 2024 पास हो गया. ये विधेयक पारित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए इसे हिंदू विरोधी करार दिया.

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस सरकार हिंदू विरोधी नीतियां अपनाकर अपना खाली खजाना भरना चाहती है. दरअसल इस विधेयक के तहत सरकार को उन मंदिरों से 10 प्रतिशत टैक्स लेने का अधिकार होगा जिनका राजस्व 1 करोड़ रुपये से अधिक है और उन मंदिरों से 5 प्रतिशत टैक्स लेने का अधिकार होगा जिनका राजस्व 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच है.

‘हिंदू मंदिरों के राजस्व पर टेढ़ी नजर’

विजयेंद्र येदियुरप्पा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “राज्य में लगातार हिंदू विरोधी नीतियां अपना रही कांग्रेस सरकार ने अब हिंदू मंदिरों के राजस्व पर टेढ़ी नजर डाली है और अपना खाली खजाना भरने के लिए हिंदू धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती विधेयक पारित किया है.” इसके साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि टैक्स से वसूले गए पैसों का उपयोग दूसरे उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया जाएगा.

उन्होंने कहा, “इसके तहत, सरकार 1 करोड़ रुपये से अधिक कमाई करने वाले मंदिरों की आय का 10% एकत्र करेगी, यह गरीबी के अलावा कुछ नहीं है. भगवान के ज्ञान और मंदिर के विकास के लिए भक्तों द्वारा समर्पित प्रसाद को मंदिर के जीर्णोद्धार और भक्तों की सुविधा के लिए आवंटित किया जाना चाहिए. अगर इसे किसी अन्य उद्देश्य के लिए आवंटित किया जाता है, तो यह लोगों की दैवीय मान्यताओं पर है. हिंसा और धोखाधड़ी होगी.” बीजेपी नेता ने ये भी कहा कि सिर्फ हिंदू मंदिरों को ही क्यों निशाना बनाया जाता है अन्य धर्मों को नहीं.

कांग्रेस ने दिया ये जवाब

वहीं, बीजेपी के वार पर पलटवार करते हुए कर्नाटक के मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने बीजेपी पर धर्म को राजनीति में लाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही हिंदुत्व की सच्ची समर्थक है.

कांग्रेस नेता ने कहा, “विजयेंद्र येदियुरप्पा, यह साफ है कि बीजेपी हमेशा यह दावा करके राजनीतिक लाभ लेती है कि कांग्रेस हिंदू विरोधी है. हालांकि, हम कांग्रेस को लोग खुद को हिंदू धर्म का सच्चा समर्थक मानते हैं, क्योंकि सालों से कांग्रेस सरकारों ने लगातार मंदिरों और हिंदू हितों की रक्षा की है.”

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *