श्री ध्रुवनारायण सिंह ने वार्ड-34 पुरानी विधानसभा क्षेत्र में किया जनसंपर्क

प्रदेश, मध्य प्रदेश

Updated at : 08 Nov 2023

भोपाल: हर घर स्वागत, हर घर कमलमय है …वार्ड-34… हर जगह महिलाओं और बुजुर्गों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

मंगलवार शाम का जनसंपर्क इस प्रकार रहा वार्ड-34,पुरानी विधानसभा क्षेत्र के मालवीय नगर,पुरानी विधानसभा क्षेत्र के सामने,रुस्तम परिसर फेस-1,रुस्तम फेस-2,आम वाली बगिया,वेटनरी,जदा,थाने वाली पुलिस लाईन,सब्बन चौराहा जहांगीराबाद,लाला शादी हॉल,PHQ तिराहा,न्यू तीन मंजिला पुलिस लाईन,न्यू दो मंजिला पुलिस लाईन,पुराना तीन मंजिला पुलिस लाईन,धोभी घाट,कृष्णा घाडगे की मल्टियों पर समापन हुआ।
जनसंपर्क में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कृष्णा घाडगे, भाजपा के वरिष्ठ नेता वार्ड-34 के पार्षद श्री पप्पू विलासराव घाडगे सहित भाजपा के वरिष्ठ नेतागण भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply