June 16, 2025

बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा गौर के जनमिलन के दौरान जनता लुटा रही असीम स्नेह

0
krishna

07.11.2023

भोपाल। गोविंदपुरा विंधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा गौर का जनमिलन लगातार गति पकड़ रहा है। बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा गौर का सहज व्यक्तित्व और उनकी कार्यशैली से जनता लगातार उनका स्वागत वंदन कर रही है। सहज और सरल कृष्णा गौर ने भी अपने जनमिलन की गति बढ़ा दी है और सुबह से लेकर रात तक जनता के बीच जा रहीं है। कृष्णा गौर अपनी पार्टी द्वारा किए कार्य और अपने विगत कार्यकाल के विकास कार्य जनता को बता रहीं है जिसको लेकर जनता भी लगातार कृष्णा गौर को पसन्द कर रही है। जनमिलन के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि मैं इसी प्रेम और स्नेह को क्षेत्र की सर्वांगीण उन्नति और स्थानीय नागरिकों के जीवन में सुगमता लाकर लौटने के लिए वचनबद्ध हूं अतः आप मुझे वोट दो में गोविंदपुरा को विकास के पथ पर सदैव अग्रसर रखूंगी।

मंगलवार को इन स्थानों पर हुआ जनमिलन

भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर के द्वारा मंगलवार को वार्ड क्रं 62 एवं 64 के हनुमान मंदिर आनंद नगर, आनंद नगर चौराहा, हार्डवेयर, के.के.सी पब्लिक स्कूल, मराठी मंण्डल, सरकारी स्कूल के पीछे, सेन्ट पाल स्कूल गेट, राजीव गांधी नगर, भेल नगर, बसन्त कुज, जनकपुरी चौराहा, अभिनव मार्केट, मयुरी परिसर, भवानी चौक, शिव मंदिर, बाल विहार चौक, दुर्गा मंदिर (मीणा समाज), राम मंदिर, सिद्धार्थ लेक सिटी, इशान पार्क, शुभम ग्रीन, वर्धमान ग्रीन, प्रभातम, आई.बी.डी रायसीना, पीरिया, सम्पदा, कुम्हार मोहल्ला, बन्जारा बस्ती, राजधानी परिसर, महाकाल परिसर, कोकता पल्ली, दौलत पुरा, डेरी 1,2,3, आनंदपुरा पहुँच कर जनमिलन किया।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed