MP का सियासी ड्रामा जारी, बेंगलुरु में हिरासत में लिए गए दिग्विजय भूख हड़ताल पर
18 मार्च 2020, अपडेटेड ,
दिग्विजय सिंह के साथ कई अन्य नेताओं को भी हिरासत में लिया है. सभी नेता बेंगलुरु के रिजॉर्ट के पास धरने पर बैठे थे.
हिरासत में लिए गए दिग्विजय सिंह ने पुलिस स्टेशन में ही भूख हड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है और उन्हें विधायकों से नहीं मिलने दिया जा रहा है.
हिरासत में लिए गए दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बेंगलुरु में हिरासत में ले लिया गया है. बागी विधायकों से मिलने पहुंचे दिग्विजय रिजॉर्ट के सामने ही धरने पर बैठ गए थे, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया.