मध्य प्रदेश में सियासी जारी, BJP विधायक त्रिपाठी ने CM कमलनाथ को समर्थन देने की कही बात
Posted
मध्य प्रदेश में चल रही राजनीतिक हलचल के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी (BJP MLA Narayan Tripathi) ने मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamal Nath) और कांग्रेस की सरकार के प्रति समर्थन जताया है. वहीं दो निर्दलीय विधायकों ने भी समर्थन की बात कही है.
भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी ने शुक्रवार की रात एक बार फिर मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की. मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि उनका मुख्यमंत्री कमलनाथ और सरकार को समर्थन है. नारायण त्रिपाठी गुरुवार की रात को भी मुख्यमंत्री से मिले थे. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे. तब उनके द्वारा इस्तीफा देने की बात कही जा रही थी मगर बाद में त्रिपाठी ने खंडन किया था.
शनिवार को भोपाल लौट सकते हैं निर्दलीय विधायक
वहीं दूसरी ओर निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा और राणा विक्रम सिंह ने भी मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार को समर्थन जारी रखने का ऐलान किया है. राज्य सरकार के मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल चार्टर प्लेन से बैंगलुरु गए हैं. संभावना जताई जा रही है कि शेरा और अन्य विधायक शनिवार को भोपाल लौट सकते हैं.
निर्दलीय विधायक शेरा ने खुद के बैंगलुरु में होने की पुष्टि की है. जबकि, कांग्रेस के तीन अन्य विधायक कहां हैं इसका कोई पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि एक विधायक हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं बिसाहू लाल सिंह के लापता होने की उनके परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
एक तरफ जहां कांग्रेस निर्दलीय विधायकों और अपने लापता कांग्रेस विधायकों को लाने की कोशिश में लगी है तो दूसरी ओर भाजपा के दो विधायकों संजय पाठक और विश्वास सारंग ने सुरक्षा जवानों में किए गए बदलाव के बाद अपनी हत्या की आशंका जताई है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अगर ऐसी आशंका है तो थाने में रिपोर्ट लिखाएं.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)