March 17, 2025

यस बैंक में 2450 करोड़ रुपये करेंगे निवेश, 49% खरीद सकते हैं शेयर: SBI चेयरमैन

0
state-bank-of-india-rescue-plan-for-yes-bank-mplive
Updated: Mar 7, 2020,

नई दिल्‍ली: संकटग्रस्‍त यस बैंक (YES BANK) की मदद के लिए स्‍टेट बैंक आगे आया है. स्‍टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यस बैंक को संकट से निकालने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की जरूरत है. स्‍टेट बैंक फिलहाल इसमें 2450 करोड़ रुपये निवेश करेगा. इसके साथ ही 49 फीसद शेयर भी खरीद सकता है. एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि यस बैंक की री-स्‍ट्रक्‍चरिंग का ड्राफ्ट प्‍लान तैयार है और वह पब्लिक डोमेन में है. हमारी निवेश और लीगल टीम उस पर काम कर रही है. आरबीआई को सोमवार को वह रिपोर्ट सौंपी जाएगी. कई निवेशकों ने निवेश की इच्‍छा जताई है. स्‍कीम को देखकर उन्‍होंने हमसे संपर्क किया है. यदि कोई भी 5 प्रतिशत से ऊपर का निवेश करना चाहता है तो उसे रिजर्व बैंक के मानकों का अनुपालन करना होगा.

ड्राफ्ट स्‍कीम के मुताबिक हम यस बैंक में 49 प्रतिशत निवेश कर सकते हैं. इस संबंध में 3 वर्षों के भीतर 26 प्रतिशत का निवेश बाध्‍यकारी है. जहां तक यस बैंक के जमाकर्ताओं की बात है तो इस तरह के हालात में असुविधा होना लाजिमी है लेकिन हम ग्राहकों को आश्‍वस्‍त करना चाहते हैं कि उनका पैसा बैंक में पूरी तरह सुरक्षित है.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed