MP NEWS: पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं, BJP कार्यकर्ताओं ने कर दी पुलिसकर्मी की पिटाई
Last Updated: Aug 28, 2023,
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल (Assembly Elections 2023) बज चुका है और सियासी दल चुनावी रंग में रंग चुके हैं, लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत ठीक नहीं है. हर दिन अलग अलग इलाकों से कानून को ठेंगा दिखाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. आलत ये है कि अब तो पुलिस भी बीच सड़क पर पिट रही है. हाल ही में दमोह की एक घटना का वीडियो सामने आया है. इसमें सरेआम एक पुलिस वाले को पीटा जा रहा है. लोग तमाशबीन बने हैं और पिटती पुलिस का वीडियो बना रहे हैं.