March 18, 2025

बीजेपी सांसद के आवास पर लटकी मिली 10 साल के लड़के की बॉडी

0
body-found-bjp-mp-rajdeep-soy

Updated at : 27 Aug 2023

Death In BJP MP Residence: असम से बीजेपी सांसद राजदीप रॉय के सिलचल स्थित आवास से शनिवार (26 अगस्त) शाम को एक नाबालिक लड़के की बॉडी लटकी मिली है. लड़के की उम्र 10 साल है और वो अपनी मां और बहन के साथ सांसद के आवास में ही रह रहा था. हिंदुस्तान टाइम्स ने असम पुलिस के हवाले से ये जानकारी दी है.

पुलिस ने लड़के के शव को कब्जे में ले लिया और इसे पोस्टमार्टम के लिए सिलचल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया है. रिपोर्ट के अनुसार, लड़के का नाम भी राजदीप रॉय है और वो 5वीं कक्षा में पढ़ता था.

बीजेपी सांसद के आवास में काम करती थी लड़के की मां

लड़के के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वे लोग कछार जिले के पालोंग घाट इलाके के रहने वाले हैं. लड़के की मां बीजेपी सांसद रॉय के घर पर घरेलू सहायिका के रूप में काम करती है. महिला कुछ साल पहले ही बेहतर पढ़ाई के लिए अपने दो बच्चों को साथ लेकर सिलचर आई थी.

घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी सांसद राजदीप रॉय अपने घर पहुंचे और मीडिया को बताया कि जिस कमरे में लड़के की बॉडी मिली थी वो अंदर से बंद था. उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो लड़का बेसुध हालत में था. उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने कहा- प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला

पुलिस का कहना है कि पृथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला लगता है. परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया है कि वो वीडियो गेम खेलने के लिए फोन मांग रहा था, जिसके न मिलने पर मां से नाराज था.

बीजेपी सांसद ने बताया कि लड़के की मां उनकी बेटी के साथ राशन का सामान लेने गई थी और उसके पहले लड़के ने मोबाइल फोन मांगा था, जिसे देने से मां ने मना कर दिया था. करीब 40 मिनट बाद जब मां वापस लौटी तो उसने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था.

बीजेपी सांसद ने लड़के को बताया होनहार छात्र

बीजेपी सांसद ने कहा कि आरंभिक जांच इशारा करती है कि ये आत्महत्या का मामला हो सकता है, लेकिन मैं इस बारे में निश्चित नहीं हूं. मैंने जिले के कप्तान से बात की है और उनसे मामले की अच्छी तरह से जांच करने को कहा है.

उन्होंने लड़के को प्रतिभावान छात्र बताया और कहा कि मैंने उसकी हैंडराइटिंग देखी थी और कुछ समय उससे बात भी की थी. ये मौत मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान है और मेरा परिवार हैरान है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed