बॉबी डार्लिंग ने पति पर लगाया अननेचुरल सेक्स का आरोप, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
नई दिल्ली: ‘बिग बॉस’ की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग (शादी के बाद पाखी शर्मा) ने अपने पति रमणीक शर्मा पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनने और शराब के नशे में घरेलू हिंसा संबंधी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बताते चलें कि बॉबी ने नवंबर 2015 को सेक्स चेंज ऑपरेशन कराया था, इसके बाद फरवरी 2016 में भोपाल बेस्ड बिजनेसमैन रमणीक शर्मा से शादी की थी. शादी के डेढ़ साल बाद ही बॉबी ने रमणीक के खिलाफ नई दिल्ली में एफआईआर दर्ज कर दी है. बॉबी के मुताबिक, रमणीक उनके साथ मीरपीट और अप्राकृतिक संबंध बनने की कोशिश किया करते थे. बॉबी को उन्होंने घर पर बंद कर दिया था.
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट में बॉबी ने बताया, “शराब के नशे में रमणीक मेरे साथ मार-पीट करता था. उसे शक है कि मेरा संबंध दूसरे पुरुषों के साथ है. उसने मेरी प्रोपर्टी और पैसों पर कब्जा कर लिया है. बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड के जरिए वह मुझपर नजर रखता था. मैं किससे बात करती थी, कहां जाती थी, सबकी खबर उसे थी.”
रमणीक के साथ अपने बिगड़ते रिश्ते के बारे में बॉबी ने बताया, “मैंने बहुत घरेलू हिंसा का सामना किया है. मेरे बाएं हाथ में अब भी चोट है. जब वह मुझे बेरहमी से मारता था तो मैं बच्चों की तरह रोती थी. कई बार कपड़ों में ही पेशाब कर देती थी.”
बॉबी ने बताया कि जब रमणीक अपना मोबाइल ठीक कराने बाहर गए तक वह घर से भाग गईं. सामान पैक कर वह भोपाल एयरपोर्ट पहुंचीं. लेकिन उन्हें डर था कि कहीं रमणीक यहां आ न जाएं तो एयरपोर्ट की बाथरूम में उन्होंने आठ घंटे गुजारे, साथ ही मोबाइल फोन बंद रखा. भोपाल से भागने के बाद बॉबी ने एफआईआर दिल्ली में दर्ज की है.