10वीं सालगिरह के मौके पर आईफोन X (आईफोन 10) लॉन्च

गैजेट्स, मुख्य समाचार, लाइफस्टाइल

Updated: 13 सितम्बर, 2017

नई दिल्ली: एप्पल ने मंगलवार को आईफोन 8 लॉन्च कर दिया है. 12 सितंबर को क्यूपर्टिनो में होने वाले इवेंट में सबसे ज़्यादा ध्यान आईफोन-8, आईफोन-8 प्लस और आईफोन एक्स पर है. इवेंट नए ‘स्पेसशिप’ कैंपस में बने स्टीव जॉब्स ऑडिटॉरियम में आयोजित हुआ. भारतीय समयानुसार, ऐप्पल इवेंट मंगलवार रात 10.30 बजे शुरू हुआ. इवेंट में सबसे पहलेआई फोन लॉन्च की 10वीं सालगिरह मनाई गई. फोन लांचिंग से पहले ऐप्पल स्टोर को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया है. स्टोर की साइट पर ‘We Will Be Back’ का मैसेज आ रहा है. साथ ही, लिखा आ रहा है कि हम आपके लिए ऐप्पल स्टोर को अपडेट कर रहे हैं..

  • कंपनी प्रमुख टिम कुक ने अपने संबोधन में कंपनी संस्थापक स्टीव जॉब्स को याद किया. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी दिन नहीं गुजरा जिस दिन टिम मुझे याद नहीं आए.
  • कंपनी की एक वाइस प्रेसिडेंट ने एप्पल के स्टोर के बारे में जानकारी दी.
  • सबसे पहले एप्पल वाच लॉन्च की गई.
  • ऐप्पल के प्रमुख टिम कुक ने दी जानकारी, ऐप्पल वॉच दुनिया की नंबर वन घड़ी बनी. इसने इसने रोलेक्स, टैग और कार्टियर जैसे ब्रांड्स को पीछे छोड़ा
  • लॉन्च इवेंट के शुरुआती लम्हों में ऐप्पल पार्क के बारे में जानकारी दी गई
  • हार्ट रेट बढ़ने पर यूज़र को मिलेगा ऐप्पल वॉच से अलर्ट
  • ऐप्पल वॉच सीरीज़ 3 को पेश किया गया. इसमें सेल्युलर बिल्ट इन फीचर है
  • ऐप्पल वॉच सीरीज़ 3 से फोन कॉल कर सकेंगे रिसीव. ऐप्पल वॉच के ज़रिए गाने सुनना भी संभव
  • ऐप्पल वॉच सीरीज़ 3 की बुकिंग 15 सितंबर से होगी साथ ही इसकी बिक्री 22 सितंबर से की जाएगी
  • ऐप्पल वॉच सीरीज़ 1 की कीमत 249 डॉलर से शुरू होगा. वॉच सीरीज़ 3 की कीमत 329 डॉलर से शुरू
  • ऐप्पल वॉच के बाद अब बारी ऐप्पल टीवी की
  • नए ऐप्पल टीवी का नाम है ऐप्पल टीवी 4के
  • अब आईफोन की बारी. जिसका हम सबको बेसब्री से इंतज़ार था
  • आईफोन 8 को पेश किया गया. प्रोमो वीडियो में मिली इस सीरीज़ के दो हैंडसेट की झलक
  • सिल्वर, स्पेस ग्रे और नए गोल्ड कलर में आएगा आईफोन 8. 7000 सीरीज़ एल्यूमीनियम से बना है यह फोन
  • आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस में हुआ है ए-11 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल
  • आईफोन 8 में होगा 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा. ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से है लैस
  • आईफोन 8 प्लस में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर। ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन फीचर को मिली है जगह
  • आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे
  • आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के शुरुआती वेरिएंट अब 64 जीबी के होंगे
  • आईफोन 8 की कीमत 699 डॉलर से शुरू होगी. आईफोन 8 प्लस की कीमत 799 डॉलर से शुरू होगी
  • 10वीं सालगिरह के मौके पर आईफोन X (आईफोन 10) को पेश किया गया
  • आईफोन X में होगा सुपर रेटिना डिस्प्ले. 2436×1125 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन
  • iPhone X में कोई होम बटन नहीं. फेस आईडी फीचर से होगा लैस

पिछले हफ्ते आईं मीडिया रिपोर्ट के हवाले से पता चला है कि इस इवेंट में कई और गैज़ेट लॉन्च किए जा सकते हैं. बहरहाल, आईफोन एक्स और आईफोन-8 निश्चित तौर पर इवेंट के सबसे महत्वपूर्ण डिवाइस होंगे. निश्चित तौर पर इवेंट में आईफोन 7एस सीरीज़ नहीं होने की उम्मीद है, क्योंकि आईफोन-8 मौज़ूदा आईफोन-7 और आईफोन-7 प्लस के अपग्रेडेड वेरिएंट होंगे. सॉफ्टवेयर की बात करें तो आईओएस 11, मैकओएस हाई सिएरा, वॉट ओएस 4 और टीवीओएस 11 आने की उम्मीद है. इसके अलावा कंपनी एक नया एप्पल टीवी सेटअप बॉक्स को भी लॉन्च कर सकती है जो 4K और एचडीआर सपोर्ट करेगा. कंपनी एप्पल वाच सीरीज 3 मॉडल लॉन्च कर सकती है जिसके साथ LTE सपोर्ट भी होगा. नए मॉडल के वाच में कंपनी बड़ी बैटरी दे सकती है.

लीक से दो नए सॉफ्टवेयर फ़ीचर फेस आईडी और एनिमोजी का खुलासा हुआ था. जैसा कि नाम से ज़ाहिर होता है, फेस आईडडी, ऐप्पल की टच आईडी फिंगरप्रिंट रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का एक ज़्यादा विकसित फ़ीचर है. फेस आईडी के साथ, आईफोन को अनलॉक करने और यूज़र को ऑथेंटिकेट करने के लिए फेस रिकग्निशन का इस्तेमाल करना होगा, जैसे कि अभी टच आईडी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल करते हैं. वहीं एनिमोजी का मतलब-एनिमेटेड इमोजी से है यानी ऐसे इमेजी जो मैसेज में मूव करेंगे. फेस आईडी फ़ीचर का इस्तेमाल कस्टम एनिमोजी को बनाने में कर सकते हैं और बाद में इन्हें मैसेज में भेज सकते हैं.

आईफोन एक्स, आईफोन 8 फ़ीचर
नाम में ‘X’ का इस्तेमाल कंपनी के पहले आईफोन की 10वीं सालगिरह की ओर इशारा करता है. लेकिन असमजंस यह है कि इसे आईफोन-10 के नाम से बुलाया जाएगा या या आईफोन एक्स. नाम के अलावा, आईफोन एक्स में बेहद पतले बेज़ल के साथ एज-टू-एज डिस्प्ले और रियर पर एक वर्टिकल डुअल-कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है. इसके साथ ही, आईफोन एक्स में टच आईडी की जगह फेस आईडी फ़ीचर दिया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि तीनो नए आईफोन में ग्लास रियर होगा और ये वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेंगे. उम्मीद है कि आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस को मंगलवार को होने वाले इवेंट के तुरंत बाद उपलब्ध करा दिया जाएगा. वहीं आईफोन एक्स को थोड़े समय बाद उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है.

Leave a Reply