MP NEWS: तीर्थ दर्शन ट्रेन की बुकिंग शुरू, कम खर्चे मे होगी यात्रा

पर्यटन, प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 28 Jun 2022,

MP Teerth Darshan Yojna: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी 8 अक्टूबर 2022 को मध्य प्रदेश के रीवा स्टेशन से स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन वैष्णोदेवी के साथ उत्तर भारत दर्शन यात्रा के लिए रवाना करेगा. यह ट्रेन मध्य प्रदेश के रीवा, जबलपुर एवं रानी कमलापति (भोपाल) स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे.

किन तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी ट्रेन
7 रातें और 8 दिनों की इस यात्रा में हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर एवं वैष्णोदेवी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. इसके लिए यात्रियों को महज 12,950 रुपये प्रति व्यक्ति (बजट क्लास – स्लीपर श्रेणी), 14,650 रुपये प्रति व्यक्ति (स्टैंडर्ड क्लास – स्लीपर श्रेणी) एवं 24,050 रुपये प्रति व्यक्ति (कम्फर्ट क्लास – एसी थर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा. इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित बजट क्लास के यात्रियों को हाल/धर्मशाला, स्टैंडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन-एसी बजट होटल एवं कम्फर्ट क्लास के यात्रियों को एसी इकॉनमी होटल में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा दी जाएगी. स्थानीय भ्रमण के लिए बजट एवं स्टैंडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन-एसी बसों एवं कम्फर्ट क्लास के यात्रियों को एसी बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी. टिकट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा. इस यात्रा में श्रद्धालुओं की हर सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा और कोविड नियमों का पालन होगा.

ट्रेन की बुकिंग शुरू, ऐसे कराएं बुकिंग
इस ट्रेन की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है, इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते है.  इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल,जबलपुर एवं इंदौर कार्यालय में संपर्क कर सकते है.

आईआरसीटीसी के फोन नंबर

जबलपुर-0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 8287931724, 9321901862

भोपाल-0755-4057982, 9321901862, 8287931656, 8287931724, 9321901861

इंदौर-0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 9321901865

Leave a Reply