ब्रह्माकुमारीज के भोपाल स्थित कृष्णा नगर सेवा केंद्र के द्वारा व्यसन मुक्त तंबाकू निषेध कार्यक्रम का भव्य आयोजन

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated on 1 June 2022,

Bhopal:  ब्रह्माकुमारीज के कृष्णा नगर सेवा केंद्र के द्वारा भानपुरा में आज बहुत ही सुंदर व्यसन मुक्त तंबाकू निषेध कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण जादूगर सम्राट हैरी रहे .  कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र की संचालिका बीके मधु बहन ने कहा की यदि  समाज को  व्यसन मुक्त बनाना है और आने वाले पीढ़ी को सुंदर भविष्य देना है तो सभी को अपने देश और  समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होकर व्यसन को अलविदा कहना होगा ।

क्योंकि जैसा माता-पिता करते हैं वैसा ही आने वाली पीढ़ी भी करती है । इसलिए  यह संकल्प करें कि हम अपने जीवन से ही नहीं बल्कि अपने देश से भी व्यसन को निकाल देंगे ।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 76 की पार्षद तुलसा वर्मा ,नगर विकास मंत्री सुबोध साहू जी, आर एस एस के नगर कार्यकर्ता संतोष प्रजापति और प्रजापति समाज के अध्यक्ष मौजूद रहे।

किसान मोर्चा के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद गौर भी उपस्थित ।  कार्यक्रम में माननीय पार्षद तुलसा वर्मा जी ने बताया कि हमारा भारत व्यसन से बहुत ग्रसित है और हम  भारत को व्यसन से अगर मुक्त करना चाहते हैं तो हमें ब्रह्माकुमारी संस्थान को आगे बढ़ाना होगा और सभी को ब्रह्माकुमारी संस्थान को ज्वाइन करना होगा।

आज समाज को नई दिशा देने का कार्य ब्रह्माकुमारी संस्था कर रही है ब्रह्माकुमारीज के अथक प्रयास से आज यह आजादी के अमृत महोत्सव की  थीम को लेकर जो विश्व तंबाकू दिवस मनाया जा रहा है इसका मुख्य  उद्देश्य ही यही है कि हमारा समाज इन व्यसनों  से मुक्त हो।

माननीय नगर विकास मंत्री जी ने इस कार्यक्रम में अपने उद्बोधन मे  कहा कि समाज को ऐसे कार्यक्रमों की बहुत जरूरत है जिसमें समाज को कुरीतियों और व्यसनों से मुक्त होने की सही दिशा और प्रेरणा दी जा रही हो।

ब्रह्माकुमारी संस्थान राज योगा मेडिटेशन से लाखों परिवारों को  व्यसन और बुराइयों से मुक्त करा कर उनके भविष्य को उज्जवल कर दिया है।

ब्रह्माकुमारी संस्थान की स्थानीय शाखा राजेंद्र नगर रोड, कृष्णा नग,र न्यू स्टेट बैंक के पास है अधिक जानकारी के लिए 831 98 9 9 054 इस नंबर पर संपर्क करें।

करौंद क्षेत्र में ब्रह्माकुमारीज की स्थानीय शाखा श्री साई हॉस्पिटल के पीछे राजवंश कॉलोनी में है जहां आप पधार कर राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कर सकते हैं .

Leave a Reply