भोपाल में अब नहीं है थाने में भी गाड़ियां सुरक्षित

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated on 1 june 2022,

Bhopal:  MPLIVE की एक्सक्लूसिव खबर भोपाल के हबीबगंज थाना से संबंधित है.

जहां पर पुलिस की शासकीय गाड़ियों पर कुत्ते बैठे हुए हैं.  ना पुलिस और ना प्रशासन को इस बात की कोई चिंता है की शासकीय संपत्ति को थाने की सीमाओं के अंदर किस तरीके से आवारा पशुओं द्वारा क्षतिग्रस्त किया जा रहा है.

सवाल यह भी उठता है कि जब पूरे भोपाल में जगह-जगह से आवारा कुत्तों के द्वारा आम नागरिकों को हो रही परेशानी की चर्चा हो रही है तब वह आम नागरिक यदि पुलिस ठाणे जाए तो क्या उसको वहां से भी कोई निराकरण मिलेगा।

वैसे तो यह काम नगर निगम का है लेकिन इस खबर में लगी तस्वीर के माध्यम से आप समझ सकते हैं की पुलिस स्वयं भी कितनी उदासीन है।  आशा है किस तरह की घटनाएं दोबारा ना हो इसके लिए शासन प्रशासन मुस्तैदी दिखाएं।

Leave a Reply