March 24, 2025

C-20 Sewa Summit: भोपाल में आज से होगी C-20 Sewa Summit, दुनियाभर से जुटेंगे दिग्गज

0
C-20 Sewa Summit

Last Updated: Jul 01, 2023,

C-20 Sewa Summit Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से ‘सेवा ही सर्वोच्च धर्म’ विषय पर मंथन के लिए C-20 Sewa Summit (सी-20 सेवा समिट) का आयोजन होने जा रहा है. इसमें देश विदेश से करीब 400 दिग्गज दुनिया को सेवा भाव का संदेश देने के लिए एक मंच पर आएंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा करेंगे. कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में दो दिनों तक चलेगा.

इस विषय पर होगी चर्चा
कुशाभाऊ ठाकरे हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में यानी सी-20 सेवा सम्मेलन में “सेवा ही सर्वोच्च धर्म है” विषय पर मंथन होगा. इसमें “वसुधैव कुटुम्बकम” के उद्देश्य से सेवा क्षेत्र में भारत के विश्व में योगदान पर विचार-विमर्श किया जाएगा. सम्मेलन में सेवा क्षेत्र से जुड़े सभी आयामों पर मंथन कर वैश्विक स्तर पर शांति और विकास की दिशा तय की जाएगी.

क्या है सी-20
सी-20, जी-20 के आधिकारिक कार्यकारी समूह में से एक  है. सी-20 दुनियाभर में सिविल सोसायटी संगठनों को जी-20 में विश्व नेताओं के समक्ष लोगों की आकांक्षाओं की आवाज उठाने के लिये एक मंच प्रदान करता है.

जुटेंगे 400 प्रतिनिधी
भोपाल में होने वाले इस आयोजन में 21 देशों के 400 प्रतिनिधि शामिल होंगे. दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में कुल 8 प्लानिंग सेशन होंगे. इसमें खलीफा बिन जॉयेद अल नाहयन फाउण्डेशन के जनरल डायरेक्टर मोहम्मद हाजी अल खूरी, भारत सहित तमाम देशों के CSO और कई देशों के एम्बेसडर शामिल होंगे.

राष्ट्रीय समन्वयक ने बताया समूह ने क्या-क्या किया
सेवा समिट के राष्ट्रीय समन्वयक संतोष गुप्ता ने बताया कि सी-20 मंच ने 57 समाजशाला और 81 चौपालों के साथ ही कई सामाजिक आउटरिच कार्यक्रम किए हैं. सेवा की भावना, परोपकार और स्वैच्छिकता को केंद्र में रखते करीब 2 लाख सम्मेलन दुनियाभर में हुए हैं. अभी भी भोपाल में सी-20 समिट सेवा क्षेत्र पर नीतिगत संक्षिप्त चर्चा के साथ सम्पन्न होगा.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed