MP Politics: ग्वालियर में अरविंद केजरीवाल की रैली आज, कर सकते हैं ये घोषणाएं

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 01 Jul 2023

Madhya Pradesh Election 2023: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY)  के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) शनिवार को ग्वालियर में मेला ग्राउंड पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा किया गया है. इस सभा में अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होंगे. आप की यह रैली पहले 25 जून को होने वाली थी, लेकिन जिला प्रशासन ने रैली की इजाजत नहीं दी थी.

ग्वालियर में अरविंद केजरीवाल की रैली

आम आदमी पार्टी की स्टेट टीम के मुताबिक अरविंद केजरीवाल दिल्ली से चलकर ग्वालियर शनिवार शाम 3.15 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे.वहां से वह सर्किट हाउस जाएंगे. जहां पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल सहित अन्य नेताओं से चर्चा करेंगे. पार्टी के नेताओं से मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल शाम चार बजे मेला ग्राउंड पहुंचेंगे. इसी ग्राउंड से वो पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और आप के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरूआज करेंगे. सीएम केजरीवाल शाम पांच बजे तक जनसभा में रहेंगे. वो शाम 5.30 बजे विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

आम आदमी पार्टी इसी साल के अंत तक होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की है. जनसभा की तैयारियों में जुटे पार्टी पदाधिकारियों का दावा है कि सीएम केजरीवाल शनिवार को होने वाली जनसभा में मप्र विधानसभा चुनाव में जीतोने पर दिल्ली और पंजाब के डेवलपमेंट का फार्मूला लागू किए जाने की चुनावी घोषणा कर सकते हैं. केजरीवाल मप्र विधानसभा चुनावों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का एलान भी कर सकते हैं.

जिला प्रशासन ने नहीं दी थी इजाजत

अरविंद केजरीवाल की यह रैली पहले 25 जून को होने वाली थी, लेकिन जिला प्रशासन ने रैली की इजाजत देने के बाद उसे रद्द कर दिया था. उस समय आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि ग्वालियर जिला प्रशासन ने शिवराज सरकार के दबाव में मेला ग्राउंड देने से इनकार कर दिया. इसके बाद पार्टी ने रैली के लिए एक जुलाई की तारीख मुकर्रर की थी.

Leave a Reply