चीन का हांग्जी होगा दुनिया का पहला ‘कैशलेस’ एयरपोर्ट

अंतर्राष्‍ट्रीय, मुख्य समाचार

Updated: April 24, 2017

चीन के हांग्जो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरी तरह दुनिया का पहला ‘कैशलेस’ एयरपोर्ट होगा. पैसेंजर्स की सुविधा और सुरक्षा जांच को तेज करने के लिए ये कदम उठया जा रहा है.

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हांग्जो में एयरपोर्ट इंटरनेट फर्मों जैसे अलिपे के साथ मिलकर काम करेगा. अलिपे फ्लाइट्स और कार बुकिंग जैसी सर्विसेज के लिए कैशलेस पेमेंट करने की इजाजत देने के लिए तैयार है.

मिलेंगी ये सेवाएं 

एयरपोर्ट ने ये भी फैसला लिया है कि उन सारे सर्विस प्रोवाइडर के साथ काम को साझा कर क्लाउड कंप्यूटिंग और बड़े डेटा शेयर करेगा, ताकि पैसेजर्स को टिकट बुकिंग से लेकर बस रेंटल, स्मार्ट पार्किंग, खरीदारी और खानपान के साथ ही होटल बुकिंग सहित डोर-टू-डोर सेवाओं को दिया जाए.

सुरक्षा जांच के लिए नई तरीके की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल में लाया जाएगा, जिससे आसानी से सुऱक्षा जांच हो जाए और पैसेंजर्स को ज्यादा देरी न हो.

हांग्जो की अलग है पहचान 

ऑनलाइन पेमेंट में हांग्जो पहले से ही एक अलग पहचान बनाए हुए है, जो कैशलेस और टेक्नोलॉजी का गढ़ कहे जाने वाले अलीबाबा समूह होल्डिंग का घर है, जिसने चीन के सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन पेमेंट टेक्नॉलजी, अलिपे का नेतृत्व करता है.

बता दे की ये वही अलीबाबा ग्रुप है जो भारत में भी एक कैशलेस ऐप चलने में साझेदारी करता है. अलीबाबा ग्रुप ने आने वाले दो सालो में करीब 3 अरब खर्च (435 मिलियन डॉलर) करेगा, ताकि कैशलेस इकॉनमी पूरी तरह से सफल हो पाए.

Leave a Reply