ऑटो चालक के बेटे को जस्टिन बीबर ने दिया अपने शो का 75 हजार का टिकट
Updated Sun, 23 Apr 2017
पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के अगले महीने होने वाले कॉन्सर्ट का गोल्डन टिकट मुंबई के एक ऑटो चालक के बेटे को मुफ्त में दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें शो से जुड़े समान भी मिलेंगे।
मुंबई में 50 साल के एक ऑटो चालक के 22 वर्षीय बेटे को जस्टिन के शो का गोल्डन टिकट दिया गया। ऑटो चालक का बेटा जस्टिन का काफी बड़ा फैन है और उसकी ख्वाहिश थी कि उनका कॉन्सर्ट लाइव देखे लेकिन आर्थिक परेशानी के कारण वह शो का टिकट नहीं खरीद पाया था। आपको बता दें कि कैनेडा के इस पॉप सिंगर के शो की कीमत 75 हजार रुपये है।
ऑटो चालक के बेटे ने जस्टिन के टूर के ऑफिशियल फैन पेज पर मैसेज कर शो को देखने की ख्वाहिश जताई थी। शो के आयोजक व्हाइट फॉक्स इंडिया ने उनकी ये तमन्ना पूर कर दी है। आयोजकों का कहना है कि जस्टिन बीबर हमेशा चैरिटी में यकीन रखते हैं और हम उनका सपोर्ट कर रहे हैं।
जस्टिन बीबर अगले महीने अपने मेगा कॉन्सर्ट के लिए भारत आने वाले हैं। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में जस्टिन 10 मई को परफॉर्म करेंगे। उनके फैंस शो के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।