Christmas 2022: दुनियाभर में क्रिसमस की धूम, PM मोदी से लेकर जो बाइडेन और पोप फ्रांसिस ने किया विश

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय

Updated at : 25 Dec 2022

Christmas 2022: दुनियाभर में आज 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. भारत में भी बड़ी संख्या में लोग इस त्योहार को हर साल  मनाते हैं. जीसस क्राइस्ट के जन्मदिन के रूप में इस त्योहार को मनाया जाता है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी है.

पीएम मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई देते हुए समाज में आनंद की भावना को आगे बढ़ाने की बात की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, क्रिसमस की बधाई! यह विशेष दिन हमारे समाज में सद्भाव और आनंद की भावना को आगे बढ़ाए. हम प्रभु ईसा मसीह के नेक विचारों और समाज की सेवा पर जोर देने का स्मरण करते हैं.

बाइडेन ने सजाया क्रिसमस ट्री

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर लिखा, जिल (पत्नी) और मुझे उम्मीद है कि हर कोई छुट्टियों के मौसम में परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता पाएगा. इस समय के दौरान किसी प्रियजन को याद करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए हम अपने दिल में एक खास जगह रखते हैं. हमारे परिवार से आपके लिए, हम आपको शांतिपूर्ण क्रिसमस की पूर्व संध्या की कामना करते हैं. बाइडेन ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो क्रिसमस ट्री को सजाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

पोप फ्रान्सिस ने दी बधाई

पोप फ्रान्सिस ने ट्वीट कर लिखा, आज रात, परमेश्वर आपके पास आते हैं क्योंकि आप उसके लिए महत्वपूर्ण हैं. “अगर आप घटनाओं से भस्म हो जाते हैं, अगर आप दोष और अपर्याप्तता की भावना से भस्म हो जाते हैं, अगर आप न्याय के लिए भूखे हैं, तो मैं आपके साथ हूं.

 

जस्टिन ट्रूडो वीडियो शेयर कर दिया संदेश

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने वीडियो संदेश ट्वीट किया. इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, क्रिसमस की बधाई! लाखों कनाडाई लोगों की तरह, मेरा परिवार क्रिसमस ट्री के आसपास इकट्ठा होने और साथ में कुछ अच्छा समय बिताने के लिए उत्साहित है. जैसा कि हम नए साल की प्रतीक्षा कर रहे हैं, हम आपके लिए खुशी, स्वास्थ्य, प्रेम और शांति की भी कामना कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बोले…

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा, ये दिन देने का है. ये दिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताने का है. ऑस्ट्रलिया के वासियों के लिए ये एक विश्वास का दिन. हालांकि, ये जरूरी नहीं हर कोई इस दिन को अपने लोगों के साथ मना पाए. मैं उन सभी को अपना काम जिम्मेदारी से करने के लिए धन्यवाद करता हूं.

Leave a Reply