MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए जीतू पटवारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Last Updated: Sep 22, 2023,

Jitu Patwari: आगामी दिनों में होने वाले मध्य प्रदेश विधासभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब पूरी तरह से सिपाहियों को मैदान में एक्टिव कर रही है. करीब डेढ़ महीने पहले ही MP चुनाव के लिए कांग्रेस ने 34 सदस्यों की एक टीम का गठन किया था. इस टीम का मुख्य उद्देश्य पार्टी के प्रचार अभियान का संचालन करना है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में राहुल गांधी के करीबी जीतू पटवारी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

जीतू पटवारी बने उपाध्यक्ष 
AICC की ओर से प्रेस रिलीज जारी की गई है, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश कांग्रेस कैंपेन कमेटी का को-चेयरमैन यानी उपाध्यक्ष बनाया जाता है. इस समिति में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के अलावा 34 वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

चुनाव समिति में वरिष्ठ नेता हैं शामिल
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए चुनाव अभियान समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता, जैसे- कमलनाथ, दिग्विजय सिंह,  नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, सुरेश पचौरी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा आदि के नाम शामिल हैं.

राहुल गांधी के करीबी हैं पटवारी
यह बात किसी से नहीं छिपी है कि जीतू पटवारी राहुल गांधी के बेहद करीबी हैं. कुछ समय पहले राहुल गांधी की अध्यक्षता में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी जीतू पटवारी केरल पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने आधे घंटे तक पैदल चलते-चलते बातचीत की थी. इस मौके कई फोटोज और वीडियो भी सामने आए, जो तेजी से वायरल हुए.  राहुल और पटवारी का करीबी रिश्ता माना जाता है. दोनों एक-दूसरे से क्लोज भी कहे जाते हैं.

Leave a Reply