Raja Pateriya Arrested: पुलिस के शिकंजे में राजा पटेरिया, पीएम मोदी पर कांग्रेस नेता ने दिया था विवादित बयान

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

दमोह/भोपाल. पीएम मोदी पर आपत्तिकजनक बयान देने वाले पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजा पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में उनके खिलाफ एमपी के कई शहरों में एफआईआर होने के बाद दमोह जिले के हटा में उनके निवास से पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार किया. इससे पहले राजा पटेरिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या को लेकर दिए गए बयान पर बवाल मचा रहा. बीजेपी के तमाम बड़े नेता राजा पटेरिया के बहाने कांग्रेस पर हमलावर नजर आए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ तक से सवाल पूछे गए. दिन भर मचे हंगामे के बाद देर शाम कमलनाथ का बयान आया. उधर राजा पटेरिया ने भी एक बयान जारी कर सफाई दी.

लक्ष्मण सिंह ने की निंदा
कांग्रेस विधायक और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा राजा पटेरिया को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और उनके लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल करना अनुचित है. इस तरह के बयान से कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान होता है. इससे पहले भी प्रधानमंत्री के लिए रावण चौकीदार चोर है जैसे तमाम शब्द यूज किए गए. गुजरात में नरेंद्र मोदी और अधिक वोटों से जीते हैं और इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिला है. कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने कहा राजा पटेरिया का बयान निंदनीय है. कांग्रेस में हिंसा को लेकर कोई जगह नहीं है.

ये है मसला
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का एक वीडियो सामने आया था. उसके वायरल होने के बाद प्रदेश में सियासी तूफान खड़ा हो गया. इसमें पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है. वो मोदी सरकार पर इलेक्शन खत्म करने और जाति भाषा के आधार पर देश को बांटने का आरोप लगा रहे हैं. इससे भी ज्यादा आपत्तिजनक ये कि पूर्व मंत्री राजा पटेरिया कह रहे हैं, संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहना चाहिए.

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के वायरल वीडियो को कथित बताया. उन्होंने आगे लिखा यदि यह सच है तो ऐसे बयान की निंदा की जाती है. कमलनाथ ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की.

कमलनाथ ने कहा हम-अहिंसावादी
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कांग्रेस पार्टी और उसका कार्यकर्ता बापू के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत का पालन करते हैं. 45 साल के राजनीतिक जीवन में हमेशा सत्य और अहिंसा का पालन किया है और हमेशा करता रहूंगा. कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मन, वचन और कर्म से संविधान और लोकतंत्र की मजबूती के  प्रति प्रतिबद्ध है. हालांकि राजा पटेरिया के बयान के बाद कमलनाथ ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की.

Leave a Reply