हार के बाद कांग्रेस में बवाल, सिंधिया की बैठक में नहीं पहुंचे दिग्गज नेता
Updated: June 15, 2019,
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मिली हार के बाद कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी के खराब प्रदर्शन की समीक्षा की. इस संबंध में उन्होंने लखनऊ में शुक्रवार कांग्रेस की मीटिंग की. सिंधिया की मीटिंग में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के 28 प्रत्याशी व कुछ स्थानीय नेता तो पहुंचे, लेकिन उत्तर प्रदेश कांग्रेस में हनक रखने वाले कुछ दिग्गज नेता नदारद रहे.
इनमें श्रीप्रकाश जायसवाल, सलमान खुर्शीद, इमरान मसूद, जितिन प्रसाद जैसे नेता इस मीटिंग में ही नहीं पहुंचे. हालांकि सिंधिया के साथ प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर मौजूद रहे थे. कई कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि दिल्ली-एनसीआर के नजदीक के प्रत्याशियों को दिल्ली में एक अन्य मीटिंग में हिस्सा लेना था, इसलिए वे नहीं आए.
‘पार्टी ने हमें जानबूझकर दूर रखा’
इस बैठक में पहुंचे सभी नेताओं ने अपनी बात रखी. सूत्रों ने बताया कि एक नेता ने कहा कि पार्टी ने उनसे अलग मुलाकात क्यों की? लखनऊ से दिल्ली दूर नहीं है, हम भी दिल्ली जा सकते थे. वहीं, एक अन्य नेता ने दावा किया कि बड़े नेता जानबूझकर लखनऊ की बैठक से दूर रहे. यह अंतर पार्टी के पुनर्निर्माण में एक बड़ा अवरोध है.
यूपी में अलग अकेले लड़ेंगे चुनाव
मीटिंग के बाद कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, “मीटिंग में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं की बात से मैं पूरी तरह सहमत हूं कि यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव जीतने के लिए संगठन को मजबूत करना बेहद आवश्यक है.” सिंधिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे असंतुष्ट करने वाले थे. हम उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा करेंगे और अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे.