October 25, 2025

जम्मू-कश्मीर में 63 वर्षीय महिला भी कोरोना से पीड़ित, भारत में अब तक 41 बीमार

0
corona-virus-india-mplive

LAST UPDATED: MARCH 9, 2020,

नई दिल्ली. चीन (China) के जानलेवा कोराना वायरस (Corona virus) का असर अब भारत (India) में भी दिखने लगा है. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक 63 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. महिला कुछ दिन पहले ही ईरान से लौटी है. बता दें कि महिला के साथ ही एक अन्य शख्स को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. बताया जाता है कि दोनों मरीजों को रविवार को जब अस्पालत में भर्ती किया गया तो वो वहां से भाग निकले थे, हालांकि उन्हें बाद में पकड़कर वापस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महिला मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जबकि दूसरे मरीज की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. राज्य सचिव रोहित कंसाल ने बताया कि कोरोना वायरस से जुड़े सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. राज्य के सभी दफ्तरों और संस्थानों से बायोमैट्रिक अटेंडेंस को 31 मार्च तक के लिए खत्म कर दिया गया है.

बता दें कि केरल के कोच्चि में तीन साल का एक बच्चा कोरोना वायरस के संक्रमित पाया गया है. इस बच्चे में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद देश में कोविड-19 (Covid 19) के मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एहतियातन देशभर में सभी होली मिलन समाहरो को रद्द कर दिया गया है.

सरकार की अपील घबराएं नहीं धैर्य बनाए रखें
वहीं दिल्ली सरकार केंद्र से आग्रह करेगी कि उन देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जहां कोरोना वायरस के काफी संख्या में मामले सामने आए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली के लोगों से अपील की कि वायरस के संक्रमण के प्रसार को लेकर घबराएं नहीं और धैर्य बनाए रखें.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *