March 24, 2025

इस दुर्लभ जानवर से फैला है Corona Virus, चीनी शोध में हुआ खुलासा

0
corona-virus-pangolins-have-spread-the-disease-mplive
Updated: Feb 12, 2020,

नई दिल्ली: पिछले महीने भर से दुनिया के तमाम वैज्ञानिक इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर कोरोना वायरस (Corona Virus) इंसान में आया कैसे? पहले कयास लगाए जा रहे थे कि ये वायरस इंसान में चिमकादडों से फैला है. लेकिन अब इस कयास को दरकिनार करते हुए चीन के एक शोध में खुलासा हुआ है कि इंसानों में कोरोना वायरस पैंगोलिन (Pengolin) से पहुंचा है. यह पहली बार है जब इस दुर्लभ जानवर से इंसानों में कोरोना वायरस फैलने का दावा किया जा रहा है.

वायरस का डीएनए 99% समान
चीन के साउथ चाइना एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का दावा है कि इंसान में पाए गए कोरोना वायरस का डीएनए पैंगोलिन में पाए जाने वाले डीएनए से 99% मैच कर रहा है. वैज्ञानिकों का दावा है कि इंसानों में कोरोना वायरस इस जानवर से आया है. इससे पहले कुछ वैज्ञानिकों के दावा किया था कि कोरोना वायरस चिमकादड से इंसानों में प्रवेश हुआ होगा. लेकिन शोध में पाया गया कि चिमकादड का डीएनए मात्र 80 प्रतिशत से भी कम मैच कर रहा था.

कैसा जानवर है पैंगोलिन
पैंगोलिन असल में दुनिया में दुर्लभ होता जा रहा है. स्तनधारी वन्यजीव है जो दिखने में अन्य स्तनधारियों से बिल्कुल अलग व विचित्र आकृति का जिसके शरीर का पृष्ठ भाग खजूर के पेड़ के छिलकों की भाँति कैरोटीन से बने कठोर व मजबूत चौड़े शल्कों से ढका रहता है. दूर से देखने पर यह छोटा डायनासोर जैसा प्रतीत होता है. पैंगोलिन कीड़े-मकोड़े और चींटी खाता है. चीनी शोध का कहना है कि किसी व्यक्ति द्वारा इस जानवर को खाने की वजह से ही कोरोना वायरस के इंसानों में प्रवेश की संभावना जताई जा रही है.

पैंगोलिन

चिमकादड से नहीं फैल सकता कोरोना वायरस
वैज्ञानिकों का दावा है कि चिमकादडों में भी कोरोना वायरस पाया जाता है. लेकिन इनसे इंसान में वायरस के प्रवेश की संभावना बेहद कम है. जबकि पैंगोलिन से इंसान में वायरस घुसने की आशंका ज्यादा है. हालांकि अभी तक इस चीनी शोध को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मान्यता नहीं मिली है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि अगर ये चीनी वैज्ञानिकों का दावा सही साबित हुआ तो इस वायरस के टीके बनाने में जल्द सफलता मिल सकती है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed