भोपाल रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, 8 लोग घायल
Posted
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां के प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर बने फुट ओवर ब्रिज का कुछ हिस्सा गिर गया है. हादसे में 8 लोग घायल हैं. एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.. घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया है. रेलवे और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मलबा हटाने का काम जारी है.
रेलवे के पीआरओ आईए सिद्दीकी ने टीवी9 भारतवर्ष से कहा कि ‘8 लोग घायल हैं जिसमें एक-दो को सामान्य चोटें आईं हैं. अभी तक कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है.’ हादसा कैसे हुआ, इसपर अधिकारी ने कहा कि अभी कुछ मालूम नहीं पड़ रहा है. इस घटना की जांच कराई जाएगी.
भोपाल रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की कवायद चल रही है. ऐसे में कई जगह कंस्ट्रक्शन हो रहा है. जहां हादसा हुआ है, वहां बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट की घटनाएं होती रही हैं.