March 24, 2025

मध्य प्रदेश में Corona से मरने वालों की संख्या 200 के पार, संक्रमित का आंकड़ा 3401 तक पहुंचा

0
coronavirus-death-in-madhya-pradesh-mplive

Published on: May 09, 2020,

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है। प्रदेश में शुक्रवार को पांच और व्यक्तियों की मौत हुई है। वहीं कोरोना संक्रमण के 111 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 3,401 तक पहुंच गया। मध्य प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 5 लोगों मौत हुयी है। इनमें इंदौर में तीन और भोपाल में दो की मौत शामिल है।

राज्य में अब कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 201 हो गई है, जिनमें सबसे अधिक 87 मौत अकेले इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 43, भोपाल में 24, खरगोन में आठ, देवास एवं खंडवा में सात—सात, जबलपुर में पांच, बुरहानपुर एवं मंदसौर में चार—चार, होशंगाबाद एवं रायसेन में तीन—तीन और छिंदवाड़ा, आगर मालवा, धार, सतना, शाजापुर एवं अशोकनगर एक-एक मरीज की मौत हुई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 111 नये मामले सामने आये हैं। इस तरह प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 3,401 हो गयी है। इसी के साथ कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित इंदौर में कोविड—19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 1,780 हो गयी है, जबकि भोपाल में 686, उज्जैन में 220, जबलपुर में 116, खरगोन में 80, धार में 78, रायसेन में 64, मंदसौर में 51 कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं।

वहीं खंडवा में 52, बुरहानपुर में 42, होशंगाबाद में 36, देवास में 32, बड़वानी में 26, मुरैना में 22, रतलाम में 23, विदिशा एवं आगर मालवा में 13—13 हो गई है। इनके अलावा, ग्वालियर में 12, शाजापुर में आठ, सागर, छिंदवाड़ा एवं नीमच में पांच—पांच, श्योपुर में चार, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, शहडोल, टीकमगढ़ एवं शिवपुरी में तीन—तीन, रीवा में दो और अशोकनगर, बैतूल, डिंडोरी, पन्ना, सतना, झाबुआ, सीहोर एवं गुना में एक—एक कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं।

सीहोर एवं गुना जिलों में आज पहली बार एक—एक मरीज कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद प्रदेश के कुल 52 में से 38 जिलों के लोग अब तक कोविड—19 के लिए संक्रमित पाये गये हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 1,947 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुल 1,454 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

 

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed