April 28, 2025

जानिए कौन है दुनिया में सबसे ज्यादा दान देने वाला व्यक्ति, भारत के अजीम प्रेमजी तीसरे नंबर पर

0
highest-donation-to-fight-against-coronavirus-mplive

Updated Sun, 10 May 2020

कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई के लिए दुनियाभर के 80 अरबपतियों ने जमकर दान दिया है। विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी ने भी कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है। अजीम प्रेमजी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल खोलकर दान दिया है। प्रेमजी दुनियाभर में सबसे ज्यादा दान दाने वाले लोगों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

पहले नंबर पर ट्विटर के जैक डॉर्सी और दूसरे नंबर पर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स हैं। तीसरे नंबर पर भारत से एकमात्र अजीम प्रेमजी हैं। इन तीन लोगों ने दुनिया में सबसे ज्यादा दान दिया है। फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार, मार्च के बीच से वह निगाह रखे हुए हैं कि किस अरबपति ने कितनी राशि दान की है।

अजीम प्रेमजी अभी तक 132 मिलियन डॉलर (लगभग एक हजार करोड़ रुपये) दाने दे चुके हैं। दुनियाभर के 2,095 अरबपतियों में से अधिकतर ने अभी दान नहीं किया है और अगर किया भी है तो इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
10 सबसे ज्यादा दान देने वाले व्यक्ति
जैक डॉर्सी 7500 करोड़ रुपये
बिल मेलिंडा गेट्स 1912 करोड़ रुपये
अजीम प्रेमजी 990 करोड़ रुपये
जॉर्ज सोरोस 975 करोड़ रुपये
एंड्रयू फॉरेस्ट 750 करोड़ रुपये
जेफ स्कोल 750 करोड़ रुपये
जेफ बेजोस 750 करोड़ रुपये
माइकल डेल 750 करोड़ रुपये
माइकल ब्लूमबर्ग 558 करोड़ रुपये
लिन एंड स्टैसी शुस्टरमैन 525 करोड़ रुपये

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed