इंदौर के दो IPS अफसर और 11 जवान समेत MP में अब तक 38 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

23 April 2020,

कोरोनावारस (Coronavirus) का प्रकोप फैलता जा रहा है. इस महामारी को रोकने के लिए देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन है. मध्य प्रदेश में सवा लाख से ज्यादा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी इस समय कोरोना वॉरियर्स के तौर पर जमीन पर रहकर लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जिम्मा भी पहले की तरह निभा रहे हैं.प्रदेश में 38 पुलिसवालों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसमें 2 पुलिस वालों की मौत भी हो चुकी है. इन सभी के निकट संबंधियों और साथी पुलिस वालों को क्वारंटीन किया गया है.

व्यापारिक नगरी और मिनी मुम्बई के नाम से पहचाने जाने वाले इंदौर (Indore) में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इंदौर जिला कोरोना हॉटस्पॉट (Hotspot) बना हुआ है. यहां तैनात दो भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अफसरों सहित 11 पुलिसकर्मियों को कोरोना हो गया है.

पुलिस उप महानिरीक्षक हरि नारायण चारी मिश्रा ने बताया, “दो आईपीएस अफसरों सहित 11 पुलिसकर्मियों के नमूनों की रिपोर्ट कोरेाना पॉजिटिव (Positive) आई है.”

इससे पहले भी दो पुलिस अधिकारियों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. इंदौर के जूनी इंदौर थाने के प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी और उज्जैन के नीलगंगा थाने के प्रभारी यशवंत पाल की कोरोना से संक्रमित होने के बाद ही मौत हो चुकी है.

भोपाल में तैनात हैं करीब 3500 पुलिसकर्मी

राजधानी भोपाल में करीब 3 हजार 5 सौ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. आरआई दीपक पाटिल का कहना है कि हम लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लॉक डाउन का पालन कराया जाए. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि अगर कोई उग्र भी होता है तो शांति से उसे समझाकर वापस भेजें. हम अपील कर रहे हैं कि लोग घरों से बाहर न निकलें.

भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 20 हजार के पार है जबकि 652 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य  में कोरोना (Corona) पीड़ितो की संख्या 1592 है.

 

Leave a Reply