April 19, 2025

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में भी फ्लॉप शो जारी, 7 साल में पहली बार देखना पड़ा ऐसा शर्मनाक दिन

0
cricket-ind-vs-aus-virat-kohli-failed-in-five-consecutive-innings-in-test

Published on: November 22, 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज हो चुका है। पर्थ में 22 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तेज गेंदबाज हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी को डेब्यू कैप सौंपा गया।

भारतीय पारी का आगाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने किया। जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही मैच में फेल हो गए। युवा सलामी बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सका। उन्हें मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद देवदत्त पडिक्क्ल भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 2 युवा बल्लेबाजों के डक पर आउट होने के बाद विराट कोहली केएल राहुल का साथ देने के लिए क्रीज पर आए।

कोहली ने किया निराश

कोहली ने संभलकर खेलना शुरू किया और जल्द ही अपना खाता भी खोल लिया। कोहली अभी 5 रन ही बना सके थे कि जोश हेजलवुड की गेंद शॉर्ट पिच गेंद को छेड़ने की कोशिश में स्लिप पर कैच आउट हो गए। कोहली शॉर्ट पिच गेंद को भांप नहीं पाए। वह ऑफ स्टंप की लाइन में बैकऑफ लेंथ को गेंद को खेलना नहीं चाहते थे लेकिन अतिरिक्त उछाल के चलते गेंद बल्ले पर लग गई और स्लिप में खड़े उस्मान ख्वाजा ने कैच लपक लिया।

इस तरह विराट कोहली 10वीं बार इंटरनेशनल क्रिकेट में जोश हेजलवुड का शिकार बन गए। हेजलवुड अब संयुक्त रुप से कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले जेम्स एंडरसन और मोईन अली भी कोहली को 10-10 बार आउट कर चुके हैं। यही नहीं, हेजलवुड अब विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

  • 11 – टिम साउदी
  • 10 – जोश हेजलवुड*
  • 10 – जेम्स एंडरसन
  • 10 – मोईन अली

गौरतलब है कि विराट कोहली टेस्ट में लगातार पांच पारियों में 20 रन के स्कोर तक पहुंचने में फेल रहे हैं। कोहली के पिछले पांच स्कोर- 5, 1, 4, 17 और 1 है। इस तरह कोहली को 7 साल में पहली बार ऐसा दिन देखना पड़ा जब वह टेस्ट में लगातार 5 पारियों में 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं।

विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

  • 10 – जोश हेजलवुड*
  • 8 – पैट कमिंस
  • 8 – एडम जम्पा
  • 7 – नाथन लियोन
  • 5 – मिचेल स्टार्क

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *