Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में NDA की सुनामी, जनता ने शिंदे की शिवसेना को माना ‘असली’

अन्य प्रदेश से, प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 23 Nov 2024

Vidhan Sabha Chunav Results 2024 Live: महाराष्ट्र में रुझानों में बीजेपी गठबंधन की आंधी देखने को मिल रही है. महायुति 225 सीटों पर आगे है. वहीं झारखंड में फिर से गेम पलट गया है.

गृहमंत्री अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार से फोन पर बात की और उन्हें जीत की बधाई दी.

महाराष्ट्र में अब तक आए रुझानों में बीजेपी गठबंधन 225 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, कांग्रेस 56 सीटों पर आगे है. अन्य 13 सीटों पर आगे है.
उधर, झारखंड में जेएमएम गठबंधन 50 सीटों पर आगे चल रहा है. बीजेपी गठबंधन 29 सीटों पर आगे है.

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हममें से किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी. यह हमारी उम्मीदों से परे है. डेढ़ घंटे बाद हम तीनों पार्टियां बैठकर तय करेंगी कि आगे की रणनीति क्या होगी.

उन्होंने कहा कि हम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पार्टी कार्यालय जाएंगे. इसके बाद मैं नागपुर जाऊंगा.महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम का  फैसला तीनों पार्टियां मिलकर करेंगी.

Leave a Reply