September 11, 2025

Cristiano Ronaldo Son Died: नवजात बेटे के निधन से शोक में डूबे रोनाल्डो

0
FBL-ESP-FRAUD-RONALDO

Juventus' forward and former Real Madrid player Cristiano Ronaldo leaves with his Spanish girlfriend Georgina Rodriguez after attending a court hearing for tax evasion in Madrid on January 22, 2019. - Ronaldo is expected to be given a hefty fine after Spanish tax authorities and the player's advisors made a deal to settle claims he hid income generated from image rights when he played for Real Madrid. (Photo by PIERRE-PHILIPPE MARCOU / AFP) (Photo credit should read PIERRE-PHILIPPE MARCOU/AFP via Getty Images)

Updated: 19 अप्रैल, 2022,

नई दिल्ली : मशहुर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के उपर दुखों का पहाड़ टूटा है. 18 अप्रैल की रात को उनकी पार्टनर जार्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodríguez) ने दो जुड़वा बच्चो को जन्म दिया था. इनमें से उनकी नवजात बेटी पूरी तरह से सुरक्षित है, लेकिन नवजात बेटे का निधन हो गया है. रोनाल्डो अपने बच्चे के निधन से काफी दुखी हैं, और लोगों से अनुरोध किया है कि उनकी निजता का ख्याल रखा जाए.

स्टार फुटबॉलर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘बड़े दुःख के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि हमारे नवजात बेटे का निधन हो गया है. यह सभी माता-पिता के लिए सबसे दुःख भरा पल होता है. हमारी बेटी का जन्म हमें शाहस प्रदान करता है और इस दुःख के समय हमें सांत्वना प्रदान कर रहा है. हम सभी डॉक्टर्स और नर्सों का शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमारी इस विपत्ति में साथ दिया है.’

उन्होंने आगे लिखते हुए कहा, ‘इस घटना से हम बेहद टूटे हुए और हताश हैं. सभी से अपील है कि हमारी निजता का ख्याल रखा जाए. हमारा बेटा हमारे लिए फरिश्ता था, हम उसे हमेशा दिल के पास रखेंगे.’

बता दें रोनाल्डो और जॉर्जिना ने अक्टूबर माह में ऐलान करते हुए बताया था कि वह जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं. इस दौरान दोनों कपल्स ने अस्पताल से अपनी एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की थी.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed