बिहार में डिप्टी CM का होगा सबसे चौंकाने वाला नाम, दलित वोटबैंक के लिए BJP चलेगी ‘ब्रह्मास्त्र’
Last Updated: Jan 28, 2024,
Chirag Paswan Deputy CM: बिहार की सियासत से सबसे बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अपनी पार्टी से किसी को भी डिप्टी सीएम नहीं बनाएगी. बीजेपी अपने नेताओं के बजाय चिराग पासवान का नाम आगे कर सकती है. बीजेपी चिराग पासवान को डिप्टी सीएम बना सकती है. जान लें कि नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए बीजेपी चीफ जेपी नड्डा आज पटना आ रहे हैं. उनके साथ चिराग पासवान भी होंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी डिप्टी सीएम पद की कमान चिराग पासवान को दे सकती है.
नीतीश ने क्यों दिया इस्तीफा?
जान लें कि नीतीश कुमार बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे चुके हैं और बिहार की महागठबंधन सरकार को गिरा चुके हैं. नीतीश ने राजभवन से निकलने के बाद खुद बताया कि उन्होंने आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट से अलायंस क्यों तोड़ दिया? नीतीश कुमार ने बताया कि डेढ़ साल पहले मैंने गठबंधन बनाया था. लेकिन उधर लोग कुछ काम नहीं कर रहे हैं. इसलिए मैंने भी बोलना छोड़ दिया था. और आखिरकार मैंने सबकी बात सुनी और इस्तीफा दे दिया.
नीतीश के पास BJP-HAM का समर्थन
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी और हम पार्टी का समर्थन पत्र मिलने के बाद राज्यपाल को इस्तीफा दिया है. नीतीश कुमार के पास बीजेपी 78 और हम के 4 विधायकों का समर्थन है. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू, बीजेपी और हम के विधायक मिलकर बहुमत का आंकड़ा आसानी से पा लेते हैं.