Bigg Boss17 Winner: 7 दिन पहले ही mplive ने बता दिया था विनर ,मुनव्वर फारूकी ने उठाई ट्रॉफी
Updated: 29 जनवरी, 2024
नई दिल्ली: Bigg Boss 17 Winner: हमेशा की तरह mplive news ने फिर साबित किया की वह वक़्त से कितना आगे है।
बिग बॉस 17 का परिणाम हमने एक सप्ताह पहले ही बता दिया था । देखिये लिंक
link : https://www.youtube.com/watch?v=6VOrkabP35E
आखिरकार बिग बॉस 17 को उसका विजेता मिल गया है. मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उनके साथ मुकाबले में अभिषेक कुमार थे, लेकिन कम वोटिंग के चलते वह फर्स्ट रनर अप बनकर रह गए. मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 के घर में काफी चर्चा में रहे. उनकी कई कंटेस्टेंट्स के साथ दोस्ती और झगड़ा देखने को मिला. शो के अंदर मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही. हालांकि उन्होंने अपने गेम को खेलना नहीं छोड़ा और अब आखिरकार अब मुनव्वर ने बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम कर लिया है.
ये पांच थे बिग बॉस 17 के फाइनलिस्ट
बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा फाइनलिस्ट रहे. इन सभी कंटेस्टेंट्स ने में अपने खेल और रणनीति को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी. पांचों में से फिनाले की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी, इसे लेकर काफी लंबे समय तक सस्पेंस बना रहा. इससे पहले अभिषेक कुमार ने बताया कि अगर वो शो जीते तो अपनी पार्टी में समर्थ को नहीं बुलाएंगे क्योंकि वो चांटा नहीं खाना चाहते. हालांकि ये बात उन्होंने मजाक-मस्ती में ही कही थी.
अपनी विनिंग पार्टी में इस कंटेस्टेंट को नहीं बुलाएंगे मुनव्वर