देवेंद्र फडणवीस का उज्जैन कनेक्शन, पहले ही मिल गए थे संकेत

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Last Updated: Dec 04, 2024,

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहा सियासी संस्पेंस आज खत्म हो गया है. बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे. मुंबई में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी और उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है. खास बात यह है कि इस बात के संकेत बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से भी मिले हैं. क्योंकि मुंबई के आजाद मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए बाबा महाकाल मंदिर के पुजारी को भी निमंत्रण आ गया है, फडणवीस बाबा महाकाल के भक्त हैं और वह लगातार उज्जैन आते रहते हैं और उन्होंने ही पुजारी को शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण मिलने से यह माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ही सीएम हो सकते हैं, हालांकि अब तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

देवेंद्र फडणवीस ने खुद भेजा निमंत्रण 

देवेंद्र फडणवीस ने खुद ही बाबा महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा को शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आने का निमंत्रण पत्र भेजा है, जहां मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा के लिए मुंबई आने और जाने से लेकर रुकने तक के सभी इंतजाम किए गए हैं, बाबा महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा आज मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं. वह अपने साथ बाबा का प्रसाद, दुपट्टा और रुद्राक्ष की माला लेकर भी जाएंगे जिसे नए सीएम के लिए भेंट किया जाएगा. देवेंद्र फडणवीस के खुद ही फोन करके निमंत्रण भेजने से इस बात की पूरी संभावना बन चुकी है कि वह महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं और बस औपचारिक ऐलान होना बाकि है.

देवेंद्र फडणवीस ने लिया था बाबा महाकाल का आशीर्वाद 

देवेंद्र फडणवीस बाबा महाकाल के भक्त हैं, 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद जब देवेंद्र फडणवीस पहली बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे, तब वह तुरंत ही बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आए थे और उज्जैन में विशेष पूजा पाठ करवाई थी. जबकि वह समय-समय पर लगातार यहां आकर बाबा के दर्शन के साथ पूजा करवाते हैं.

Leave a Reply