MP में सियासी घमासान: दिग्विजय ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी शुभकामनाएं, कह दी यह बात
LAST UPDATED: MARCH 11, 2020,
भोपाल. कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पत्र में लिखा कि उन्हें महसूस किया था कि पार्टी द्वारा उन्हें साइडलाइन किया जा रहा है, जिसकी वजह से उन्होंने पद और पार्टी दोनों से इस्तीफा देने का निर्णय लिया. सिंधिया के इस तेवर ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. एक तरफ जहां खबर है कि सिंधिया जल्द ही बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश में अपने 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार बचाने की जुगत में लग गई है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने की खबर पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘मैं मानता हूं कि सिंधिया को अमित शाह या निर्मला सीतारमण की जगह लेनी चाहिए. मुझे उनकी प्रतिभा के बारे में पता है, वह निश्चित रूप से बेहतर काम करेंगे. हो सकता है कि वह मोदी-शाह के संरक्षण में आगे बढ़ें. आपको हमारी शुभकामनाएं.’
सिंधिया को साइडलाइन करने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा-