MP Politics: दिग्विजय सिंह की पंचायत मंत्री को खुली धमकी

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 20 Mar 2023,

MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) हैं और इससे पहले चुनावी पार्टियों के बीच तकरार जारी है. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने राज्य के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Mahendra Singh Sisodia) पर हमला बोल दिया है. दिग्विजय सिंह ने पंचायत मंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि-‘अगर तू न सुधरा तो कांग्रेस की सरकार आने पर तुझे छोड़ेंगे नहीं.’ बता दें कि दिग्विजय सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.

दरअसल शनिवार रात बमोरी (Bamori) में मंच से कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अधिकारी और कर्मचारियों को खुले तौर पर चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को पकड़ोगे तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा. उन्होंने कहा कि यह हुकूमत जनता की है, न कि दलालों और लुटेरों की. दिग्विजय सिंह ने चेताया कि मैं एक बार फिर अधिकारी और कर्मचारियों से कह रहा हूं कि देश में सरकार संविधान, नियम और कानून से चलती है और जो इनका पालन नहीं करेगा, हम उसको देख लेंगे. छोटी से बड़ी अदालत और सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे. बता दें कि पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया बमोरी से बीजेपी विधायक हैं और ऐसे में बमोरी पहुंचा कांग्रेस नेता ने उन पर जमकर वार किए.

पंचायत मंत्री का दिग्विजय सिंह पर पलटवार

वहीं दिग्विजय सिंह के इस बयान पर पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भी पलटवार किया है. महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि पता नहीं दिग्विजय सिंह ने मुझे किस बात के लिए धमकी दी है, जबकि वे और बमोरी की जनता अच्छी तरह जानती है कि मैं अच्छा करना जानता हूं, किसी का बुरा नहीं करता. अगर बदले की भावना से कार्रवाई करता, तो आधे से ज्यादा कांग्रेस बमोरी से खाली हो चुकी होती. महेंद्र सिंह सिसोदिया ने आगे कहा कि मैं जीवन में सिर्फ ईश्वर के अलावा अपने नेता से डरा हूं और किसी से नहीं.

बता दें कि मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस (BJP-Congress) ने जोरो-शोरो से तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं.

Leave a Reply