Bhopal Airport: 1 अप्रैल से राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 24 घंटे खोलने की तैयारी

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट आगामी 1 अप्रैल से 24 घंटे खुला रहेगा. इसकी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके चलते एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियों के बेस स्टेशन और फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी हो सकेगी.

फ्लाइट की संख्या बढ़ेगी
राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डॉयरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि मुख्यालय से हमें 24 घंटे एयरपोर्ट संचालन शुरू करने की तैयारी करने को कहा गया था. इस पर हमारी तैयारी के बारे में हमने मुख्यालय को जानकारी दे दी है. अब जैसे ही हमें निर्देश मिलेगा हम 24 घंटे संचालन शुरू कर देंगे.

वर्तमान में 10 बजे रात तक खुलता है
अभी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक एयरपोर्ट बंद रहता है. 24 घंटे एयरपोर्ट शुरू करने के लिए जरूरी ट्रैफिक कंट्रोलर, फायर स्टॉफ और सीआईएसएफ स्टाफ की व्यवस्था भी पूरी कर ली गई है. ट्रैफिक कंट्रोलर 14 से बढ़ाकर 19 कर दिए गए है. 10 फायर स्टाफ मांगा गया है. वहीं, सीआईएसएफ के अतिरिक्त स्टाफ की भी स्वीकृति मिल गई है.

आखिरी फ्लाइट रात 9.30 बजे होती है रवाना
अभी राजा भोज एयरपोर्ट रात 10 बजे बंद हो जाता है. और अहम बात यह है की यहां आखिरी फ्लाइट 9.30 बजे रवाना होती है. औसतन 26 फ्लाइट एयरपोर्ट से जाती है. सप्ताह में तीन दिन यह संख्या 28 तक पहुंच जाती है. अधिकारियों के अनुसार 24 घंटे एयरपोर्ट खुलने से सुबह जल्दी उड़ाने शुरू हो सकेंगी. अभी सुबह की पहली फ्लाइट का आना जाना 8 बजे शुरू होता है. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इससे उड़ान की आवाजाही के साथ-साथ कारोबार दोनों बढ़ेंगे. मेडिकल फ्लाइट भी रात में आ जा सकेंगी.

Leave a Reply